Rajasthan में 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह पहला मौका है जब 75 साल बाद हिंदू नववर्ष के साथ राजस्थान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार विभिन्न शहरों में महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, सुशासन समारोह, युवा एवं रोजगार उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और निवेश उत्सव जैसे बड़े आयोजन करेगी।
25 से 31 मार्च तक प्रमुख कार्यक्रम:
> 25 मार्च – महिला सम्मेलन (मरूधरा, बाड़मेर)
> 26 मार्च – किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम (बीकानेर)
> 27 मार्च – गरीब एवं अन्त्योदय कार्यक्रम (भरतपुर)
> 28 मार्च – सुशासन समारोह (भीलवाड़ा)
> 29 मार्च – युवा एवं रोजगार उत्सव (कोटा)
> 30 मार्च – राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (जयपुर)
> 31 मार्च – राज्य स्तरीय निवेश उत्सव (जयपुर)
प्रदेशवासियों के लिए विशेष सौगातें
महिलाओं के लिए: लाड़ो प्रोत्साहन योजना, स्कूटी वितरण, इंडक्शन कुकटॉप वितरण
किसानों के लिए: अनुदान हस्तांतरण, डेयरी बूथ अलॉटमेंट, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण
युवाओं के लिए: सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र, कौशल नीति, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
निवेश को बढ़ावा: 31 मार्च को “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” का आयोजन
राजस्थान दिवस के लिए जयपुर में विशेष आयोजन
राजधानी जयपुर में जगत शिरोमणि मंदिर (आमेर), काले हनुमान जी मंदिर (जल महल) सहित तीन मंदिरों में विशेष पूजा, भजन, और भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
राजस्थान दिवस 2024, प्रदेश की समृद्धि और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा!