Bharatpur, बयाना रेलवे स्टेशन: शुक्रवार शाम एक युवक ने शराब के नशे में फुट ओवरब्रिज से दो बार पटरियों पर छलांग लगा दी। गिरने से उसका सिर फट गया और काफी खून बह गया।
क्या है पूरा मामला?
🚆 युवक की पहचान:
➡ राजेंद्र (23), निवासी लाल दरवाजा
➡ बुआ के घर रुपबास जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
➡ शराब के नशे में फुट ओवरब्रिज से पटरियों पर कूदा।
🚆 दो बार कूदने की सनक:
➡ पहली बार कूदने पर गंभीर चोट नहीं आई।
➡ दुबारा पुल पर चढ़कर फिर से पटरियों पर कूद गया।
➡ सिर में गहरी चोट और भारी रक्तस्राव हुआ।
🚆 मदद और उपचार:
➡ व्यापार महासंघ के सेक्टर प्रभारी जवाली धाकड़ ने आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी।
➡ जीआरपी ने घायल युवक को ऑटो से बयाना सीएचसी भिजवाया।
➡ प्लेटफॉर्म पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
🚆 घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुटी, यात्रियों में हड़कंप मच गया।

