Author: Vidhi
जयपुर: अजमेर. नसीराबाद के समीप ग्राम जटिया के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 15 स्कूली छात्र मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. स्कूल की छुट्टी के बाद बस विद्यार्थियों को जटिया और बलवंता और इनके समीप के गांवों में छोड़ने जा रही थी. हादसा होते ही ग्रामीणों की मदद से सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बस से बाहर निकल लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय भी मौके पर पंहुच गए. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. नसीराबाद सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. दांता के नजदीक बस पलट गई. हादसे में बच्चों को मामूली चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. सहाय ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस का स्टीयरिंग जाम होने के कारण हादसा होना प्रतीत हो रहा है. पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. हालांकि, इस हादसे के बाद किसी ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने पर शिकायत नहीं दी है. Reporter Khumdan Charan Tarla 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
