Author: UmaAbhi
अजमेर (वि.) । मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर का १8 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमौके पर श्रदेय गुरुवर हजरत हरप्रसाद जी मिश्रा उवैशी की छवि के समक्ष मित्तल परिवार द्वारा दीप प्रज्बलित किया गया औरकेक काटा गया। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से अपने संबोधन मेंविश्वास व्यक्त किया कि पीड़ित मानव को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं देते हुए जिस तरह से राष्ट्रीय मानदण्डों पर खरे उतरतेआए हैं ऐसे ही आगे के वर्षो में निरंतर गुणवत्ता में सुधार लाते हुए आधुनिक चिकित्सा सेवाएं निष्ठा, समर्पण और अनुशासनके साथ प्रदान करते रहेंगे । स्थापना दिवसमित्तल हॉस्पिटल परिवार के सभी सदस्य,मेहमान, चिकित्सक, अधिकारी,कर्मचारी गण शामिल हुए। समारोहमित्तल नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में देर शामतक चलता रहा। इस दौरान हॉस्पिटलमें आयोजित वर्षपर्यन्त विविधगतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों सहित नर्सिंग, फार्मेसी, हाउसकीपिंग, फंटऑफिस और प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक नृत्य एवं गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं औरसहभोज का आनंद प्राप्त किया । समारोह के दौरान मित्तल ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने मित्तल ग्रुप के निर्माणाधीननए संस्थान मित्तल मॉल की प्रगति से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर जनता के स्वास्थ्य सरंक्षक होने केसाथ मित्तल ग्रुप अब मित्तल मॉल के रूप में जनता को नई सौगात देने जा रहा है जो जीवन शैली में बेहतर बदलाव का’परिचायक होगा। निदेशक अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने मित्तल हॉस्पिटल के प्रतिजनता के सतत विश्वास के साथ १9वें वर्ष में प्रवेश पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजमेर (वि.)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल मे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अक्टूबर माह मे रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश की रोकथाम के लिये 86 अभियान चलाये गये अभियान के दौरान रेल सीमा के समीप के गांवों, पंचायतो व स्कलों में 387 व्यक्तियों को समझाईश की गई तथा अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 78 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 47 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये। इसी प्रकार रेल सुरक्षा बल अजमेर मण्डल द्वारा सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम हेतु भी अभियान चलाये गये यात्रियों को जागरुक करने के लिये अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्यफ द्वार लाउडहैलर एवं पी.ए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नही करने बाबत पम्पलेट बांटे गये व समझाईश की गई। सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया तथा गाडियों के संचालन, समयपालन को सूचारु रखने केपूर्ण प्रयास किये गये । अभियान के दौरान सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप एसीपी करने वाले 85 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 44] के तहत कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किये गये। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वार 2980/ रुपये जुर्माना किया गया साथ ही अजमेर मण्डल से गुजरने वाली सवारी गाडियो में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्द अभियान चलाकर 33 व्यक्तियों केविरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 44 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये गये। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा रुपये 060/ जुर्माना किया गया।
जयपुर।गणपति प्लाजा केनिजी वॉल्ट के लॉकर्स में छिपे धन को लेकर 23 दिन पूर्व शुरू हुई आयकर सर्वे की कार्रवाई जारी रही। आयकर अधिकारियों ने हाल ही 5 और लॉकर्स खोले, लेकिन इसमें एक को छोड़कर अन्य किसी भी लॉकर में ऐसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, जिसे जब्त किया जा सके। एक कारोबारी के नाम से संचालित लॉकर में अधिकारियों ने 20 लाख रुपए की नकदी और 432.5 ग्राम सोने का बिस्कुट मिला। लॉकर धारक नकदी के स्रोत और बिस्कुट की खरीद के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, इसके बाद नकदी और सोने को आयकर अधिकारियों ने जब्त कर दिया। अन्य लॉकर्स में मिली वस्तुएं निजी उपयोग की होने के कारणअधिकारियों ने इन्हें जब्त नहीं किया और विवरण रिकॉर्ड में लेकर लॉकरधारकों को छोड़ दिया। विभागीय अधिकारी अब तक यहां से 6.27 करोड़ से अधिक नकदी व करीब 6.98 करोड़ मूल्य का 253 ग्राम सोना व स्वर्णभूषण भी जब्त कर चुके हैं। आयकर सर्वे की कार्रवाई यहां फिलहाल जारी है। ‘लॉकरधारक पहुंच रहे अफसरों के पास विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद विभाग के सख्त रवैये को देखते हुए लॉकरधारक अब अपने लॉकर को खोलने के लिए अधिकारियों के समक्ष पहुंचने लगे हैं। यहां ऐसे 5 लॉकरधारक ‘पहुंचे और अपने लॉकर्स खुलवाए। बताया जाता है कि आगंतुक से अधिकारी पहले बयान लेते हैं। और उसके बाद खोले जा रहे लॉकर की वीडियोग्राफी कराई जाती है। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने अब करीब 200 संदिग्ध लॉकरधारकों को नोटिस दिए हैं। इनमें से कई अब तक यहां पहुंच कर लॉकर खुलवा भी चुके हैं, लेकिन अब भी करीब दो दर्जन ऐसे लॉकर धारक हैं, जिन्होंने विभाग के स्मरण कराए के बावजूद अपने लॉकर नहीं खोले और समय सीमा बढ़ाने के अनावश्यक बहाने गढ़ रहे हैं।विभाग अब इन सभी के खिलाफ आगे विशेष कार्रवाई करने की रणनीति बनाने में जुटा है। चार संदिग्ध लॉकर्स फ़ीजआयकर अधिकारियों का कहना है कि यदि समय विस्तार के बाद भी लॉकर नहीं खोले जाते हैं तो विभाग ऐसे लॉकर्स को फीज कर… देगा और लॉकरधारक सर्वे कार्रवाई समाप्त होने के बाद भी बिना आयकर विभाग की ॥ अनुमति के इन लॉकर्स को खोल नहीं सके पर ४ औ। गे।विभाग ऐसे चार संदिग्ध लॉकर्स फ़ीज कर भी चुका है। उधर, विभागीय अधिकारी कुछ और संदिग्ध लॉकर धारकों को चिन्हित कर उन्हें भी लॉकर खोलने व इन्हें जांच में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
जयपुर | राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नरेट की ईस्ट जिला स्पेशल टीम और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से .73 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। बरामद किए गए नोटों के बंडल 200 की करेंसी के नोटो में हैं। | जैसे ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ा और उनसे नकली नोट बरामद किया तो खुद भी पुलिस हैरान रह गई । नोट हूंबहूं असली के तरह है, जिन्हें देखकर कोई भी नकली नहीं बता सकता। बरामद किए गए नकली नोट बिल्कुल असली जैसे है, जिन्हें पहचाना भी मुश्किल था [पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अवैध तरीके से हो रहे रुपए के लेन-देन और मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए पुलिस ने पूरे जिलों में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की गठित विशेष दस्तों की ओर से अलग-अलग जगह जांच में मादक पदार्थ, सोना-चांदी, नकदी व अन्य अवैध सामग्री की धरपकड़ जारी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग नकली नोट की सप्लाई करने जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई | पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी ली। पुलिस ने नकली नोट को बरामद कर आरोपी भरत सिंह और विजय राज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत सिंह कोटा और विजय राज सवाई माधोपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपी टोंक में किराए का मकान लेकर रहते हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपी बस के जरिए जयपुर में आए थे। छोटा बाजार में इन नकली नोटों को खपाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की पूछताछ सामने आया है कि आरोपी इंदौर से जग्गा नाम के एक शख्स से । लाख के बदले 2 लाख के नकली नोट लेकर आए थे। आरोपी जल्दी अमीर बनने की फिराक में दोनों बदमाश नकली नोटों के धंधे में लिप्त हो गए। इससे पहले भी 35 हजार के नकलीनोट भी दोनों आरोपी जयपुर में खपा चुके हैं। फिलहाल अब सांगानेर थाना पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
अजमेर (जसं) | विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकों के पास चुनाव सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। आमजन एवं सम्बन्धित व्यक्ति सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन में निर्धारित समय में पर्यवे क्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार सामान्य एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर उनसे शिकायत एवं समन्वय किया जा सकता है। किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईएएस डॉ. आर. नन््थागोपाल को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 7 में प्रात: 0.30 से प्रात: 4] बजे तक दूरभाष नम्बर 0445-2990425 एवं मोबाइल नम्बर 759774600 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईएएस श्री राजीव कुमार को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस के नया भवन के स्यूट एक में प्रातः 0.30 से प्रात: 7] बजे तक दूरभाष नम्बर 0]45-2990427 एवं मोबाइल नम्बर 7597985779 पर शिकायत की जा सकती है। इसी प्रकार नसीराबाद एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस श्रीमती मौसमी चट्टराज चौधरी को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 6 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 045- 2990420 एवं मोबाइल नम्बर 8764987933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस सुश्री श्रेया पी. सिंह को नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर नया भवन के कमरा नम्बर 27 में प्रातः 9 बजे से प्रात: 0 बजे तक दूरभाष नम्बर 0445- 299049 एवं मोबाईल नम्बर 7597207943 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए आईपीएस श्री सुरेश कमार चाडीव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 4 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0445-2990432 एवं मोबाइल नम्बर 7597569970 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईपीएस श्री उमेश कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या एक में प्रात: 0 से प्रातः 7] बजे तक दूरभाष नम्बर 045-2990428 एवं मोबाइल नम्बर 8764696842 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में प्रदूषण की खतरनाक धुंध का गाढ़ा होना न केवल दुखद, बल्कि 670… गंभीर चिंता की बात है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 475 पाया गया, जो पिछले साल से ज्यादा है और अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोग आमतौर पर इस प्रदूषण को | | अपनी सांसों व आंखों में महसूस करने लगे हैं। वायु गुणवत्ता बहाल करने के / लिए हरसंभव उपाय करने की जरूरत आ खड़ी हुई है। आने वाले दिनों में अगर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम ) खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच प्रदूषणरोधी उपायों को बढ़ाने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण चार को लागू रखे, तो ज्यादा बेहतर है। राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की जो गंभीर स्थिति बनी है, उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता। यह पूरी जिम्मेदारी से काम करने का समय है। कहीं न कहीं सरकारों व सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी है, जिसकी वजह से ऐसे प्रदूषण के हालात बार-बार या हर साल बनने लगे हैं । इतना तो कोई भी बता सकता है कि प्रदूषण के खिलाफ बातें तो खूब हुई हैं, लेकिन वाजिब कदम नहीं उठाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऐसे अनेक इलाके हैं, जहां प्रदूषण से बोझिल हवा व धुंध की वजह से 500 मीटर के बाद की चीजें भी नहीं दिखाई पड़ रही हैं। जो लोग इसके जिम्मेदार हैं, वे मुंह चुराने में जुटे हैं। आम तौर पर रात के समय प्रदूषण बढ़ जा रहा है, तो इसमें पराली की भूमिका समझी जा सकती है। चूंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार है, इसलिए. भी एक तरह की चुप्पी दिल्ली में दिख रही है। इस चुप्पी का उपचार पूरी विशेषता के साथ करना चाहिए। अनेक मौकों पर प्रदूषण की शिकायत सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंची है और कुछ उपाय और पैमाने निर्धारित हुए हैं, मगर जमीन पर उन्हें आजमाने में कोताही बरती गई है। वास्तव में, प्रदूषण की समस्या को जलभराव की समस्या की तरह लिया जाने लगा है। जैसे शहर में जलभराव को 365 दिनों में से 5 दिन की समस्या माना जाने लगा है, वहीं प्रदूषण को महीने भर की समस्या मानकर चलने की परिपाटी बनने लगी है। यह एहसास ही नहीं है कि प्रदूषण से हम लोगों की जिंदगी घटा रहे हैं । लोगों को जागरूक करने और प्रदूषण रोकने के लिए पाबंद करने में भी ढिलाई बरती जा रही है। आमतौर पर ग्रैप स्टेज चार को तब लागू किया जाता है, जब एक्यूआई 450 का आंकड़ा पार कर जाता है। इसके तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के साथसाथ निर्माण गतिविधियों आदि पर प्रतिबंध लग जाता है। विचार करना चाहिए कि इस स्तर की सतर्कता एक्यूआई के 300 पार करते ही क्यों न आजमाई जाए? यह समय मुंह चुराने का कतई नहीं है, जिम्मेदारी बांटने का है। दिल्ली ही नहीं, देश के उन तमाम शहरों के बारे में सोचना पड़ेगा, जो दुनिया के प्रदूषित शहरों में रोज गिने जाते हैं। दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों मे भारत के ॥7 शहर हैं। दुनिया के शीर्ष 3 प्रदूषित शहरों में सभी भारत के ही हैं। दक्षिण के शहरों से सभी को सीखना चाहिए, रांची की स्थिति अच्छी है, पर पटना और लखनऊ को सचेत हो जाना चाहिए। संभव है कि अगर छोटे शहर सचेत हो जाएं, तो बड़े शहरों में भी प्रदूषण घट जाए। अभी दिल्ली का दर्द सबको महसूस हो, इससे बेहतर कुछ नहीं ।
अजमेर (वि.) | वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार में चल रहे दीपोत्सव मेले में आकर्षक रंगोली बना कर 25 नंवबर को मतदान करने का संदेश दिया। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने एवम् लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि जिला परिषद के जिला मुख्य ५ कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार दीपोत्सव मेले में आने वाले दर्शकों, खरीददारों, विक्रेताओं एवम् स्टाफ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही आमजन को मतदान करने एवम् कराने के लिए जागरूक किया। सभी उपस्थित जनों को स्वीप प्रकोष्ठ की भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया के विद्यार्थियों सोनू, आयुषी, रिद्धि सिद्धि, हार्दिक, मोनू, रितिका, तपस्या, राजवीर ने आकर्षक रंगोली बनाई । जिस पर मतदान करने की अपील के संदेश लिखे थे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने अधिकार का उपयोग करे। इसके लिए अपने 2 पहचान दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मत देने अवश्य जाए। सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग बिना किसी लोभ, लालच और डर के अपने वोट का विवेकपूर्ण इस्तमाल कर मतदान के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर लायन राजकुमारी पांडे, लायन अमिता शर्मा, लायन सुशीला राठोड़, लायन मंजूबाला गुप्ता, लायन रेणु शर्मा, लायन संगीता झा, लायन सुनीता शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी, सहित अन्य सदस्य एवम् क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। अर्बन हाट बाजार के वरिष्ठ प्रबंधक दौलतसिंह खंगारोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अजमेर (जसं) । विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में अन्तिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नांमाकन दाखिल किए जिले में 433 उम्मीदवारों ने 74 नामांकन पत्र दाखिल किए है। किशनगढ़ से 6, पुष्कर से 2, अजमेर उत्तर से 26, अजमेर दक्षिण से , नसीराबाद से 2, ब्यावर से 2, मसूदा से 25 तथा केकड़ी से 0 के नामांकन जमा हुए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ से श्री रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी) , श्री नन्द किशोर मेघवंशी (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम ) , श्री राजकुमार शर्मा (निर्दलीय), श्री अशोक तेजी (निर्दलीय), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री आदर्श दरगड़ (निर्दलीय), श्री नफीस (आम जनमत पार्टी), महबूब अली (निर्दलीय) तथा रामदेव (अभिनव लोकतन्त्र पार्टी) ने नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि पुष्कर से श्री अक्षयराज सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री श्रीगोपाल (निर्दलीय) तथा रईस अहमद (निर्दलीय) नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर से श्री हरिराम (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ), श्री महेन्द्र सिंह रलावता (इण्डियन नेशनल काँग्रेस -दो आवेदन) , श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) , शक्ति सिंह (निर्दलीय), श्री शहाबुद्दीन कुरेशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), श्री बलवीर सिंह शेखावत (निर्दलीय ) , रमेश कुमार टेहलानी (आम आदमी पार्टी), सुभाष चन्द्र खण्डेलवाल (निर्दलीय), मो. हुमायूं खान (निर्दलीय), श्री लाल सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी ), लाल सिंह (निर्दलीय), दुर्गादास तुलस्यानी (निर्दलीय), दया मोहन (निर्दलीय), सुशीला (बहुजन समाज पार्टी) , सुनिता कंवर (निर्दलीय), सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी ), महेश लखन (निर्दलीय), अजमत खान (निर्दलीय) , देवेन्द्र सिंह (निर्दलीय), सुषमा मेहरा (दल नहीं भरा), मीना त्यागी (आम आदमी पार्टी) तथा संदीप (आम जनमत पार्टी) ने नामांकन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण श्री विजय कुमार खेरालिया (नेशनल फ्यूचर पार्टी) श्री रविन्द्र (आम आदमी पार्टी ) , श्री हेमन््त कुमार सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), श्री परमेश्वर लाल (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ) , डॉ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), पिंकी खोरवाल (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया) तथा हिमनन्दिनी चौहान (आम आदमी पार्टी) ने नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि नसीराबाद से शाबुदीन (निर्दलीय), श्री मुकेश कुमार मेघवंशी (बहुजन समाज पार्टी) , श्री शिवप्रकाश गुर्जर (इण्डियन नेशनल काँग्रेस-दो आवेदन), श्री महेन्द्र (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया- आठवले ), श्री शिव राज सिंह (राष्ट्रीय जन शोर्य पार्टी), श्री शिव राज सिंह (निर्दलीय) श्री नूर मोहम्मद (निर्दलीय), श्री जीवगाज (जननायक जनता पार्टी) तथा शारदा मितलवाल (निर्दलीय) , ब्यावर से श्री इन्दर सिंह (निर्दलीय-दो आवेदन), श्री रसूल (इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी) , श्री महेन्द्र सिंह रावत (निर्दलीय) , श्री महेन्द्र सिंह रावत ( भारतीय जनता पार्टी ) , श्री सूरज कुमार सुयल (निर्दलीय), श्री राजेन्द्र प्रसाद (निर्दलीय ), श्री पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय) , शिवानी मेघवाल (बहुजन समाज पार्टी), श्री सत्यनारायण (निर्दलीय), श्री मनोज (निर्दलीय) , श्री मनोज (इण्डियन नेशनल काँग्रेस), तथा श्री देवराज जैन (निर्दलीय) ने नामांकन भरे। मसूदा से श्री सचिन जैन (राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ) , श्री विरेन्द्र सिंह (भारतीय जनता पार्टो-दो आवेदन), श्री ब्रहमदेव कुमावत (निर्दलीय), श्री बच्चू सिंह ( भारतीय जनता पार्टी), श्री जसवीर सिंह (निर्दलीय), श्री प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), श्री गोपाल लाल गुर्जर (निर्दलीय), रितु चौहान (भारतीय जनता पार्टी), श्री रामदेव (निर्दलीय), श्री गजानन्द (निर्दलीय), श्री सुनिल कुमार जैन (निर्दलीय) , श्री कैलाशगुर्ज. के मन न. (भारतीय जनता पार्टी) , श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) , मीनू कंवर ( भारतीय जनता पार्टी), अनिता ( भारतीय जनता पार्टी ) मंजू देवी (निर्दलीय) श्री भगवान सिंह (निर्दलीय) , श्री आशीष सांड ( भारतीय जनता पार्टी) तथा वाजिद (निर्दलीय) ने नामांकन भरे। उन्होंने बताया कि केकड़ी से श्री बद्रीलाल (निर्दलीय), श्री हेमराज गुर्जर (निर्दलीय), डॉ. रघु शर्मा (इण्डियन नेशनल काँग्रेस- तीन आवेदन) श्री जितेन्द्र (आजाद समाज पार्टी कांशीराम-दो आवेदन) तथा श्री देवकरण सिंह खारोल (निर्दलीय) ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ से श्री पुखराज प्रजापत (निर्दलीय), श्री महावीर प्रसाद जैन ( भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), श्री विकास चौधरी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस-चार आवेदन) तथा श्री दीपक टैंक (राइट टू रिकॉल पार्टी), पुष्कर से रंजीता (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), अलाउदीन खान (निर्दलीय) , श्री सुरेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन) , श्री सुमेर सिंह (निर्दलीय) तथा श्री अंकित (राइट टू रिकॉल पार्ट ), अजमेर उत्तर से श्री कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय), श्री मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया) , श्री ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), श्री देवेन्द्र (राइट टू रिकॉल पार्टी ) तथा श्री सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), अजमेर दक्षिण से डॉ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), हेमनत भाटी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा हेमन्त भाटी (निर्दलीय) , नसीराबाद से श्री जितेन्द्र सिंह (निर्दलीय), श्री रामस्वरूप लाम्बा ( भारतीय जनता पार्टी ), मोनिका टांक (राइट टू रिकॉल पार्टी) तथा श्री राजूदीन (निर्दलीय), ब्यावर से श्री शंकर सिंह रावत (भारतीय जनता पार्ट-दो आवेदन) तथा पारस मल जैन (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय) , मसूदा से श्री राकेश (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), श्री विक्रम (निर्दलीय), श्री वाजिद (बहुजन समाज पार्टी ) तथा विष्णु सिंह राठौड़ (निर्दलीय) एवं केकड़ी से श्री जगदीश जाट (निर्दलीय ) , तुलसी देवी (बहुजन समाज पार्टी) तथा श्री बाबूलाल सिंघारिया (निर्दलीय- दो आवेदन) ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ से श्री बाबुलाल बागरिया (निर्दलीय) श्री सुरेश (निर्दलीय-दो आवेदन) तथा श्री भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी- तीन आवेदन) , पुष्कर से श्री लालचन्द (निर्दलीय) तथा श्री महावीर सिंह (निर्दलीय- दो आवेदन) , अजमेर उत्तर से श्री वासुदेव देवनानी ( भारतीय जनता पार्टी- चार आवेदन), अजमेर दक्षिण से श्री हितेश शाक्य (राइट दू रीकॉल पार्टी -दो आवेदन) श्रीमती अनिता भदेल ( भारतीय जनता पार्टी- चार आवेदन) तथा श्री विनोद कुमार (निर्दलीय), नसीराबाद से मोनिका टांक (राइट टू रीकॉल पाटी ) , मसूदा से श्री प्रहलाद ( भारतीय जनता पार्टी), श्री तेजुलाल (निर्दलीय) , श्री नितिन (राइट टू रीकॉल पार्टी) तथा श्री हनुमान जाट (निर्दलीय) एवं केकड़ी से श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय ) तथा श्री शत्रुघन गौतम ( भारतीय जनता पार्ट ) के नामांकन अब तक जमा हो चुके है।
अजमेर (जसं)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी भवन से योजनाओं के प्रचार प्रसार के पोस्टर और बैनर तुरंत हटा लिए जाएं। शिला पट्ट पूरी तरह कवर कर लिए जाएं। इसी तरह चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों की पालना हो। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कंट्रोल रूम की स्थापना कर ली जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सी विजिल का एप डाऊनलोड करें और निर्वाचन अधिकारी इस पर आने वाली सभी शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें। सभी उचित मूल्य की दुकानों पर भी फूड पैकेट व् अन्य तरीकों से प्रचार प्रसार को हटाया जाए। स्कूलों में बीएलओ के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं किसी योजना या जनप्रतिनिधि की फोटो या प्रचार सामग्री नहीं लगी हुई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जगह पर सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम दौरा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी। सभी जगह कंट्रोल रूम स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी जगह प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को पाबंद किया जाए कि कोई भी पेम्पलेट, बैनर या पोस्टर प्रकाशक तथा मुद्रक के नाम के बिना नहीं छायेंगे। संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बूथ का नाम, नंबर व बीएलओ का नाम तथा मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से ऑकित होना चाहिए। इस बार बूथ पर मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची, प्रत्याशियों की सूची तथा अन्य पोस्टर भी लगेंगे। इन्हे भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर उन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल, नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार, सहित विभिन्न प्रकोष्ठो के अधिकारी उपस्थित रहें। विधानसभा स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
अजमेर विधानसभा आम चुनाव 2023 की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा करने के साथ ही एकीकृत अजमेर जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 की घोषणा की गई है। एकीकृत अजमेर जिले के अजमेर, पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, पीसांगन, अरांई, रूपनगढ़, केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, ब्यावर, टॉडगढ़ तथा मसूदा उपखण्ड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके अनुसार किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषाओं समुदायों बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें। जब अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाये, तब उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पूर्ववत और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिये। यह भी आवश्यक है कि व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिये, जिनका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। दलों या उनके कार्यकर्ताओं के बारे में कोई ऐसी आलोचना नहीं की जानी चाहिये, जो ? से आरोपों पर जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो या तोड़-मरोड़कर कही गई बातों पर आधारित हो। उन्होंने बताया कि मत प्राप्त करने के लिये जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जानी चाहिये। मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिये। सभी दलों और अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों से ईमानदारी के साथ बचना चाहिये, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है जैसे कि मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभिग्रस्त करना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर मत याचना करना, मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय को खत्म होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्रों तक ले जाना और वहां से वापस लाना। राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को इस बात का प्रयास करना चाहिये कि वे प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण और विघ्नरहित घरेलू जिन्दगी के अधिकार का आदर करें चाहे वे उसके राजनैतिक विचारों या कार्यों के कितने ही विरुद्ध क्यों न हों। व्यक्तियों के विचारों या कार्यों का विरोध करने के लिये उनके घरों के सामने प्रदर्शन आयोजन करने या धरना देने के तरीकों का सहारा किसी भी परिस्थति में नहीं लेना चाहिये। किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को ध्वजदण्ड बनाने, ध्वज टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने आदि के लिये किसी भी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते, दीवार आदि का उसकी अनुमति के बिना उपयोग करने की अनुमति अपने अनुयायियों को नहीं उन्होंने बताया कि सभी देनी चाहिये।
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
