Author: UmaAbhi
अजमेर (जसं) । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने पंचशील स्थित मुख्यालय से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम क्षेत्राधीन सभी १7 जिलों के अभियंताओं की बैठक ली। बैठक में प्रत्येक माह के दूसरे बिजली चौपाल आयोजित करने, जनसुनवाई करने, जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क रखकर फीडबैक प्राप्त करने ,कार्मिको को समय पर कार्यालय पहुंचने, 6 घंटे निर्बाध कृषि ब्लॉक आपूर्ति और सिंगल फेज लोड की निगरानी तथा उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के लिए जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा के लिए बैठक करी। बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को बिजली चौपाल आयोजित कर उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ उन्हें जागरूक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को जनसुनवाई तथा सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह के पहले व तीसरे बुधवार को जनसुनवाई कर आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करे। प्रबंध निदेशक ने सभी अभियंताओं तथा फीडर इंचार्जों से कहा कि वे उपभोक्ताओं के कॉल का शालीनता से व उपयुक्त जवाब देवे। उन्होने कहा कि आप सभी आम उपभोक्ताओं को ही लक्ष्य मानकर कार्य करे | बैठक में सचिव प्रशासन एन एल राठी ने कहा कि आज हमने सभी कार्यालय में हाजिरी की जांच करायी तो कई संतोषजनक नही पाया गया। इस पर प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई कार्मिक अब कार्यालय समय पर नहीं आता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। श्री निर्वाण ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे लगातार जनप्रतिनिधियों से संवाद कर फीडबैक लेना सुनिश्चित करे । इसी तरह बैठक में ईमेल के माध्यम से उपभोक्ताओं तथा कार्मिको से सुझाव लेने, 6 घंटे निर्बाध कृषि ब्लॉक आपूर्ति और सिंगल फेज लोड की निगरानी के लिए सर्किलवार समीक्षा तथा उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के लिए जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा करी। बैठक के दौरान पंचशील स्थित मुख्यालय पर निदेशक तकनीकी एके गुप्ता, सचिव प्रशासन एन एल राठी, मुख्य अभियंता एम एल मीणा, एम सी बाल्दी,अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता वी.के .अग्रवाल, टीए टू एमडी राजीव वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अजमेर ( जसं )। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने उर्स मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों को समय से पूर्व मेले की तैयारी पूरे करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ उर्स मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट की दृष्टि से उच्चित कार्यवाही तुरंत शुरू कर दें। कायड और मेला क्षेत्र तक पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे। ट्रैफिक की दृष्टि से भी पूरा जाब्ता तैनात किया जाए। इसी तरह नगर निगम अपने से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। साफसफाई एवं लावारिस पशुओं की धरपकड़ की जाए ताकि मेला क्षेत्र में किसी तरह का व्यवधान नही हो।टाटा पॉवर को निर्देशित किया गया कि झूलते तारों को उंचा किया जाए। विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी कामकाज अद्यतन रखा जाए। इसी तरह केबल, टेलीफोन व अन्य तार भी उंचे किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दरगाह शरीफ आसपास सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी उपस्थितरहे।
अजमेर (जसं) ।विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर के पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का शुभारम्भ किया। इस मशीन की शुरूआत से आसपास के हजारों लोगों ४ हि को उनके घर के पास ही सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी । करीब 27 लाख रूपए की लागत से इस मशीन के शुरू होने से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पर भी मरीजों का भार कम होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि चिकित्सा सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता रही है। यदि लोग स्वस्थ रहते हैं तब वह अपने जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी होते हैं। इस सोनोग्राफी मशीन की सुविधा सें अब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे अब अपने घर के पास ही जांच करवा सकेंगे। की लागत से बनाया गया था तथा इसमें ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 54.32 १7 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। कोविड के दौरान इस माकड़वाली तथा कोटड़ा क्षेत्र मे स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए 9 करोड़ रूपए लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डेडिकेटेड खर्च किए गए। पुलिस लाईन स्थित / जप |. ]! अल्जी «९ ‘होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केन्द्र में क्रेटिकल केयर कोविड सेन्टर बनाया गया। पंचशील शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाईन अजमेर के भवन के प्रथम तल पर कक्ष निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि 20 लाख रूपए की लागत से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशालीनगर में वार्ड व स्टोर रूम का निर्माण किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी बाजार में एक कमरे के निर्माण व टीन शेड लगवाने के लिए 0 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ पूरी संवेदनशीलता से काम करें ताकि लोग प्राईवेट हॉस्पिटल में जाना भूल जाएं। स्टाफकर्मियों को अपनी नौकरी को मानव सेवा समझकर करनी चाहिए। अजमेर राजस्थान में आगे बढ़े यह सोचकर पूरी निष्ठा से काम करनी चाहिए। जनता को निःशुल्क सुविधा मिलनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनुज पिगोंलिया ने बताया कि पंचशील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू होने वाले सोनोग्राफी मशीन अच्छी गुणवता वाली व , अत्याधुनिक है। इस स्वास्थ्य केन्द्र में 400 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड है तथा ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। यहां का स्टाफ डेडीकेटेड है और पूरी निष्ठा के साथ काम करता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी से आग्रह किया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र को मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में शामिल किया जाना चाहिए ताकि स्टाफ की कोई कमी नहीं रहे। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एसएस जोधा ने बताया कि इस सोनोग्राफी मशीन में प्रिंटर व यूपीएस सिस्टम भी लगा है तथा इस मशीन से हजारों लोगों को ‘फायदा मिल
अजमेर (जसं) । वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत होने वालेअधिकारियों तथा कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी एक अप्रेल 2024 को परिपक्क होरही है। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 मेंसेवानिवृत्त होने वाले बीमेदारों से अनुरोध है कि आपका बीमा स्वत्व दावा प्रपत्र केसमस्त दस्तावेज बीमा पॉलिसी, बीमा पास बुक, पदस्थान विवरण व अन्य दस्तावेजई-वेग में अपलोड कर दावा प्रपत्र ऑनलाईन सबमिट 5 जनवरी 2024 तक करसकते हैं। एक अप्रेल 2024 के पश्चात इन प्रकरणों में किसी भी प्रकार का बोनसएवं ब्याज देय नहीं होगा। राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर जिनकी सेवानिवृतिआयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है, उनकी पॉलिसी की परिपक्कता तिथिस्वत्व ही 62 एवं 65 वर्ष ही रहेगी। कर्मचारियों को परिपक्कता दावा भुगतान दिनांकएक अप्रेल 2026 एवं एक अप्रेल 2029 में किया जाएगा।
अजमेर (जसं) । संभागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीना ने कहा कि अधिकारी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संवेदनशील होकर काम करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से शहर एवं गांव के लोगों को लाभान्वित करें । योजनाओं के समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री सी.आर-मीना ने अपने कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं फ्लेगशिप योजनाओं की क्रियान्विती की समीक्षा की। बैठक में संभाग के जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पंहुचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्र निकाली जा रही है। इसके तहत शहरों और गांवों तक आमजन को जागरूक किया जाना है अधिकारी पूरी तरह संवेदनशील होकर गंभीरता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। प्रत्येक पात्र एवं वंचित वर्ग के व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए। समयबद्ध रूप से प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इनमें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उन्ज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, स्वामित्य योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नेनो ‘फर्टीालाईजर्स योजना शामिल है। इसी तरह शहरी क्षेत्र की प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेगंट इन्फास्टाक़र, खेलों इण्डिया, आरसीएसरू उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ भी सभी को मिले। बैठक में विभिन्न जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर (वि.) | आजादी के अमृत महोत्सव तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के निरंतर प्रयास में हिंन्दुस्तान ॥॥॥छ.ा ॥॥| उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मिशन प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव पर नुक्कड एतवश (6 8285 ण॑ ज/९८०म९ 6शाश॥। ए /॥९5 ॥ | #पुताश रिशट्ठांणा 2 & . खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर क्षेत्र व 2 के तत्वाधान में | ] जिंक कायड माइंस द्वारा 37 वें खान सुरक्षा सप्ताह के मुख्य विषय प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव पर प्रकाश डाला गया तथा कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कल्याण को प्रोत्साहित किया। कार्य के दौरान हमेशा अपनी तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने एवं शुन्य दुर्घटना लक्ष्य निर्धारित हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्रसुरजीत कटेवा, उपनिदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्र-), डी एस सालवी, संयोजक नितेश रेब्बावार , टीम के सदस्य गणपत सिंह राठौड़, शिवम कुमावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष निदेशक कायड माइंस के सी मीणा, खान प्रबन्धक, सियाराम मीणा थे। सुरजीत कटेवा व निदेशक कायड माइंस के सी मीणा ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की | सियाराम मीणा खान प्रबंधक ने बताया कि कायड़ माईन्स ने निरंन्तर सुरक्षा के मापदर्ड अपनाकर राष्ट्रीय स्तर कई पुरस्कार प्राप्त किये है जिसमें मुख्यतः: 5 स्टार रेटिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त किये है। मनीष मेघवाल, सहायक प्रबंधक ने सभी को सुरक्षा की शपथ दिलवाई एवं कायड़ खदान की सुरक्षा तक गो | नाटक के मंचन द्वारा सभी को जागरूक ‘किया। इस अवसर पर भाषण, पोस्टर, निबंध व सलोगन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्र-) श्री सुरजीत कटेवा ने सभा को संबोधित करते हुए, प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव के पहलुओं पर प्रकाश डाला। खदान में काम करने वाले कामगारो की सराहना की तथा खदान परिसर के बाहर गांवों में भी प्राथमिक चिकित्सा की जागरूकता पर बल देने का सुझाव दिया और कामगारों से निवेदन किया कि वे अपने परिवार तथा आस पास के लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग दे। जिस से अधिक से अधिक लोगो को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पता चले और लोग जागरूक बने। उन्होने सुरक्षा की निरन्तरता बनाये रखने और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर के सी मीणा ने सभी कर्मचारियों से कार्य शुरू करने से पहले कम्पनी के निर्धारित नियमों का पालन करने एवं अपना कार्य सुरक्षित रूप से कार्य हेतु निर्देशित किया । उन्होने कार्यप्रणाली में अनुशासन का महत्व बताया और साथ में यह भी बताया कि अनुशासन के साथ काम करके हम सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं। कायड़ स्थित स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग ,एंवम स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत संबंधी स्वीकारोक्ति सुखद और स्वागतयोग्य है। उन्होंने स्पष्ट कर / ाा….. दिया है कि पाकिस्तान के दुखों के पीछे अमेरिका या भारत नहीं हैं, पाकिस्तान ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी है। गौर करने की बात है कि पाकिस्तान «इन दिनों गहरे आर्थिक संकट से गुजर ही | रहा है और वहां नकदी का बहुत अभाव हो गया है। अभी जो माहौल पाकिस्तान 2 में बन रहा है, उससे तो ऐसा लगता है कि नवाज शरीफ अपनी पाकिस्तान वापसी के बाद देश का नेतृत्व संभालने को तैयार हैं। अत स्वयं पाकिस्तान की खामी को स्वीकार करना एक तरह से जरूरी भी है। अक्सर पाकिस्तान में हर तरह की कमी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। पाकिस्तानी सत्ताधीशों के लिए यह कोई नया बहाना नहीं है। वास्तव में , ऐसे बहाने बनाकर या भारत का भय दिखाकर वहां की सेना भी अपनी चौधराहट से बाज नहीं आ रही है। अब कोई आश्चर्य नहीं कि नवाज शरीफ ने परोक्ष रूप से देश के संकटों के लिए अपनी ही ताकतवर सेना की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि सेना ने धांधली करके एक सरकार साल 2078 में देश पर थोप दी थी, जिससे लोगों को परेशानी हुई और पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था भी खराब हो गई। नवाज शरीफ अच्छे से जानते हैं कि पाकिस्तान में फौज का शिकंजा कैसा है? ऐसा नहीं है कि इस बात को इमरान खान नहीं जानते थे, मगर उन्होंने फौज की पकड़ को कमजोर करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया और पता नहीं, नवाज शरीफ को इसमें कितनी कामयाबी मिलेगी? इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो देश के हालात को ईमानदारी से समझता हो और फौज को लोकतांत्रिक परिधि में अनुशासित कर सके । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का नेतृत्व कर रहे नवाज शरीफ के ईमानदार बयानों से अच्छे संकेत मिलते हैं, पर बड़ा सवाल है कि क्या वह चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन पाएंगे? अफसोस , वह विगत तीन दशक में तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं, पर फौज में सुधार के बजाय बिगाड़ ही ज्यादा हुआ है। नतीजा सामने है, पाकिस्तान समस्याओं की गर्त में धंसता चला जा रहा है। 73 वर्षीय शरीफ ने तो सैन्य तानाशाहों को वैध ठहराने के लिए अपने देश के न्यायाधीशों की भी आलोचना की है, पर क्या चुनाव जीतने के बाद भी उनके ऐसे ही विचार बने रहेंगे? पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान वास्तव में खुद अपना ही दुश्मन बना हुआ है। उसी की वजह से जेल की सजा से बचने के लिए नवाज शरीफ को चार साल निर्वासित रहना पड़ा। अब वह लौटे हैं, तो उन्हें सत्ता में आने पर देश की सच्ची सेवा का मौका नहीं गंवाना चाहिए। पाकिस्तान को आगे बढ़ाने के लिए वहां की अर्थव्यवस्था को सुधारना सबसे जरूरी है। यह नवाज शरीफ का सौभाग्य है कि उनका देश उन्हें चौथी बार मौका दे सकता है, जबकि उधर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने एक ही बार राष्ट्रपति रहते ऐसी-ऐसी गलतियां की हैं कि उनका आगे चुनाव लड़ना भी मुश्किल नजर आ रहा है। टूंप को बड़ा झटका देते हुए, कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने 6 जनवरी , 2024 कैपिटल हमले में शामिल होने के चलते उन्हें मतदान से हटा दिया है। मतलब, कोई भी देश आपको जब शासन का मौका देता है, तो उसकी सेवा संविधान के तहत ईमानदारी और पूरी शालीनता के साथ होनी चाहिए, ताकि आगे भी सेवा के मौके आसानी से मिलते रहें।
अजमेर (जसं) । अब उपभोक्ता के लिए नया विद्युत कनेक्शन लेना और आसान हो गया है, अजमेर डिस्कॉम ने हाल में ही, एक आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत अब किसी भी श्रेणी के उपभोक्ता को नए कनेक्शन के लिए, आवेदन करते समय, प्रपत्र के साथ स्टांप पेपर की आवश्यकता को तुरन्त प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि यह आदेश माननीय नियामक आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में निकाला गया है। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने आगे बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को सहज व सरल बनाने की दिशा में सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर- सीसीसी पर प्रारम्भ की गई सुविधा नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए टॉल फी नम्बर- 800806565 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं/ आवेदकों के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया में ऑनलाइन रिक्केस्ट वेब सेल्फ सर्विस पोर्टल पर भी दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि आमजन को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े। इसके अलावा कृषि उपभोक्ता जले हुए/ खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की रिक्रेस्ट भी कस्टमर केयर सेंटर पर दर्ज करा सकते है। यह टोल फी नंबर 800806565 उपभोक्ता के लिए हर समय, 247 सिस्टम पर दर्ज शिकायत को उस क्षेत्र के सम्बंधित कार्यालय को प्रेषित कर खराब व जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही की जाती है और विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। समस्त फील्ड अधिकारियों को जले हुए/ खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य प्राथमिकता से करने हेतु निर्देशित भी किया गया है। प्रबंध निदेशक श्री निर्वाण ने उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि टॉल फी नंबर की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।
जयपुर (जसं) | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ”लखपति दीदी सम्मेलन ” स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को १50 करोड़ रुपए के चैक भी वितरीत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में माननीय राष्ट्रपति महोदया की गरिमामयी उपस्थिति में राजीविका, राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीमती द्रौपदी मुर्म का आयोजन हुआ। राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समृद्ध महिलाओं से ही समाज, प्रदेश व देश की खुशहाली संभव है। हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारी शक्ति के महत्व को समझते हुए लखपति दीदी योजना की शुरूआत की है। श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में महिला समृद्धि में हुए कार्यों से देश और प्रदेश समृद्ध और सशक्त होगा। १000 करोड़ रुपए का होगा निवेश, मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण- श्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी देश की 2 करोड़ माताओं-बहिनों को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की १.24 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 3 लाख महिलाओं को इस श्रेणी में लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने | सम्मेलन 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। इसे साकार करने के लिए १,000 करोड़ रूपये के निवेश के साथ महिला सशक्तिकरण एसएचजी मिशन शुरू किया जाएगा। इसमें 2 लाख नई महिला सदस्यों को एसएचजी से जोड़ने का लक्ष्य है और उन्हें सरल ऋश सुविधाएं व मार्केट लिंकेज की सुविधा प्रदान करने की कार्ययोजना बनाई जा रही। उन्होंने कहा कि एसएचजी में काम करने वाली लगभग 28 लाख महिलाओं को महिला सशक्तिकरण क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से न्यूनतम दर पर लाख रुपए तक का ऋ् उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। हर जिले में स्थापित होगा महिला थाना- श्री शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसी क्रम में प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना स्थापित होगा। हर पुलिस थाने में महिला डेस्क की स्थापना होगी तथा सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्लॉड का गठन भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 46 दिसम्बर से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा के माध्यम से हर पात्र परिवार और व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक टीम गठित की गई हैं। श्री शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से इस यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया है। महिला उद्यमियों से संवाद, १ श्री नरेन्द्रमोदी.. श्री भजनलाल शर्म| की त। ब्लू पॉटरी, मीनाकारी, कोटा डोरिया, वाटर शेड, उद्यम संवर्धन, डिजिटल फाइनेंस एवं वित्तीय समावेश, कशीदाकारी, वन धन विकास योजना, महिला किसान उत्पादक संगठन, सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई, मार्बल उत्पाद, जूट ‘ उत्पाद, दरी और कालीन, बाजरे के उत्पाद, राली उत्पाद, पट्टू आर्ट, टैराकोटा की स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया । इस दौरान राष्ट्रपति ने एक हैण्डमेड बैडशीट भी खरीदी। महिलाओं के माध्यम से देश का विकास-केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री े । गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनके जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में कई महत्वपूर्ण योजनाओं 6 00 को धरातल पर उतारा गया है। माताओं प्रदर्शी का अवलोकन-इस दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तथा मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनसे जुड़ी महिला उद्यमियों से संवाद किया। उन्होंने सम्मेलन में दुग्ध उत्पाद, लकड़ी उत्पाद, और बहिनों की गरिमा को बनाए रखने के लिए देशभर में शौचालयों का निर्माण, उन्हें धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से घर-घर तक रसोई गैस तथा पीने के पानी के लिए हर घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए नवीन द्वार खुल रहे हैं। आज हम महिला सशक्तिकरण के दौर से आगे बढ़कर महिलाओं के माध्यम से देश के विकास के दौर में प्रवेश कर गए हैं। उपलब्ध होंगे आजीविका के नवीन साधन-केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही लखपति दीदी योजना के माध्यम से आने वाले समय में प्रदेश की महिलाएं सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होंगी। इस पहल से महिलाओं के कौशल विकास के साथ ही उन्हें आजीविका के नवीन साधन उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में देश की माताओं व बहिनों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। समारोह में जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री प्रताप पुरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज श्री अभय कुमार, सचिव श्रीमती मंजू राजपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं।
अजमेर (जसं) । विधानसभा आम चुनाव-2023 को शान्तिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पादित कराने के लिए जिले में धारा 44 लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा आम चुनाव – 2023 जिला अजमेर में सम्पन्न होने जा रहे है। असामाजिक तत्वों द्वारा अजमेर जिले के विधान सभा आम चुनाव- 2023 के दौरान लोक शान्ति को विश्लब्ध किया जा सकता है। जिले में चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाना आवश्यक है। साथ ही जिले के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों के मतदाता बिना किसी आंतक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके। विधान सभा आम चुनाव- 2023 के दौरान लोक शान्ति बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा १44 के अन्तर्गत अजमेर जिले की राजस्व सीमाओं के अन्दर निषेधाज्ञा लागू की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र यथा रिवाल्वर, पिस्टल, बन्दूक (एम.एल./ बी.एल-गन) आदि एवं अन्य हथियार जैस गण्डासा, फरसी, भाला, तलवार जिले में धारा व44 लागू गुप्ती, कृपाण, चाकू, छुरी, बरछी, कटार, धारिया, बाघनख (शेरपंजा) जो किसी धातु के शस्त्र के रूप में बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और छोटे द्यातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारणा कर न तो घूमेंगे और न ही प्रदर्शन कर साथ में लेकर चलेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाना को परोक्ष, अपरोक्ष व सांकेतिक रूप से न तो स्वयं डरायेगा व धमकायेगा, न ही किसी अन्य व्यक्ति को इसके लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेगा। कोई भी व्यक्ति जिले में उत्तेजनात्मक, साम्प्रदायिक अथवा जातीय तनाव उत्पन्न करने वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए भाषण एवं नारेबाजी नहीं करेगा । न ही किसी को उत्प्रेरित करेगा । एसी सामग्री का मुद्रण एवं प्रकाशन नहीं करेगा। जिसमें जातीय तनाव व साम्प्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचे तथा न तो ऐसे पेम्पलेट, पोस्टर्स, सामग्री छपवाएगा, और न ही छापेगा अथवा उसका वितरण करेगा न ही करवाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले में आपत्तिजनक सामग्री एवं जातीय साम्प्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी ऑडियो वीडियो कैसेटस या सीड़ी अथवा अन्य किसी भी इलेक्ट्रोनिक माध्यम से न तो किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा एवं न ही कराएगा। कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण जिले में किसी भी प्रकार का अत्यन्त ज्वलशील विस्फोटक पदार्थ एवं घातक रसायनिक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका उपयोग करेगा। कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न नियमों व निर्देशों की अवहेलना में की गई किसी भी प्रकार की रैली न तो आयोजित करेगा न ही अन्य व्यक्ति को आयोजिन हेतु प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले में किसी भी स्थान पर व किसी भी समय पर शान्ति भंग करने, चुनाव प्रक्रिया को किसी प्रकार से बाधित करने अथवा उसमें व्यवधान उत्पन्न करने के लिए न तो स्वयं कोई कार्यवाही करेगा और न ही अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों के समूहों को प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा एवं न ही किसी अन्य व्यक्ति को सेवन कराएगा। अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य के उपयोगी के आवागमन नहीं करेगा। और न ही नियमों में विहित मात्रा से अधिक मदिरा अपने घर पर संग्रहित करेगा। सूखा दिवस पर मदिरा विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित उखण्ड मजिस्ट्रेट की स्वीकृति बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी जुलूस, सभा, भाषण आदि का आयोजन नहीं करेगा। न ही सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण यंत्र का प्रयोग किया जाएगा। ध्वनि प्रसारण यन्त्र के लिए अनुमति सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रातः 6 बजे से रात्रि 40 बजे तक प्रसारण यन्त्र के उपयोग के लिए दी जा सकेगी। ?से आयोजनों में कोई इस प्रकार का कृत्य नहीं करेगा जिससे यातायात व्यवस्था, जन व्यवस्था एवं जनशान्ति विक्षुब्ध हो। यह प्रतिबन्ध विवाह समारोह तथा शव पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी शैक्षिणिक संस्थान (सरकारी, अद्धसरकारी अथवा निजी), सार्वजनिक भवनों, स्थलों व सरकारी, अर्द्धभरकारी कार्यालयों व सम्पतियों पर कटआउट, पोस्टर, बैनर या अन्य प्रचार भी प्रकार का नारा लेखन या प्रतीक चित्रण करेगा। निजी भवन, थल अथवा सम्पत्ति पर चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर, बैनर कट-आउट आदि का उसके मालिक, धारक की पूर्व लिखित अनुमति के बिना नहीं करेगा। परन्तु शहरी क्षेत्रों में निजी सम्पत्ति के स्वामी एवं धारक लिखित सहमति पर भी नारा लेखन एवं पैम्पलेट आदि का चिपकाना वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति या संस्था इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया जैसे फेशबुक, ट्विटर, व्हाटसएप, यूट्युब आदि के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेषका दुष्प्रचार नहीं करेगा। किसी भी मन्दिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों, गिरिजाघरों या अन्य धार्मिक स्थानों का निर्वाचन प्रचार मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र से एवं मतगणना दिवस पर मतगणना केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी तरह के मोबाईल फोन , सेल फोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा, न ही लेकर चलेगा। यह प्रतिबन्धित चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। मतदान दिवस पर मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वहां से वापस लाने पर पूर्णतः रोक रहेगी।
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
