Author: UmaAbhi
अजमेर (जसं) । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 842 वें सालाना उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ, अजमेर में चादर पेश की गई। राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम जायसवाल ने मजार शरीफ पर पहुंच कर राज्यपाल की तरफ से चादर भेंट की । उनके साथ परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर श्री विकास श्योराण भी थे। दरगाह कमेटी के नाजिम श्री लियाकत अली अफाकी द्वारा दस्तार बांधकर सम्मान किया गया और सभी को तर्बरूक दी गई। दरगाह पहुंचने पर पहले राज्यपाल की ओर से जियारत की गई। जियारत श्री सैय्यद अब्दुल बारी एवं श्री सैय्यद अब्दुल वसीम ने कराई। बाद में राज्यपाल मिश्र द्वारा भेजे संदेश को उनके प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोबिंद राम जायसवाल ने पढ़कर सुनाते हुए कहा कि ख्वाजा साहब देश की संस्कृति के संवाहक है। उन्होंने संदेश के अंर्तगत राज्यपाल द्वारा देश और प्रदेश के लोगों की खुशहाली, संपन्नता और निरोगी रहने की दुआ करते हुए देश-दुनिया से अजमेर आ रहे जायरीन को मुबारकबाद भी दी। राज्यपाल श्री मिश्र ने अपने संदेश में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और मोहब्बत का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का आह्ाान किया। उन्होंने कहा कि यतीमों की मदद करने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती देश की राष्ट्रीय एकता, भाईचारे, सद्भाव और सौहार्द के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स भावनात्मक एकता का प्रतीक है। यह सदा अमन और मोहब्बत का पैगाम लेकर आता है। राज्यपाल ने कहा है कि भारतीय संस्कृति संत-महात्माओं और पीर पैगम्बरों के उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ी है। राज्यपाल ने दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाने के लिए सौंपी-इससे पहले बुधवार सुबह राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव से जुड़ी ने अपने विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम भारतीय संस्कृति का पथ प्रदर्शन जायसवाल को दरगाह शरीफ में चादर ह मोईनुद्दीन चिश्ती जैसे पीर पैगम्बरों ने पेश करने के लिए उन्हें सौंपी। उन्होंने ही किया है। उनके मानवता के संदेश इस दौरान कहा कि विविधता में एकता सदा ही अनुकरणीय रहे हैं।
उनकी भूमिका हमेशा से ही विवादों में रही है, लेकिन चाहे-अनचाहे कोचिंग केंद्र हमारी शिक्षा-व्यवस्था का एक 6705 ा .., अभिन्न्न अंग बन गए हैं। हालत यह है कि छोटे-छोटे कस्बों में भी, जहां छात्रों के लिए बमुश्किल एक-दो कॉलेज उपलब्ध हैं, आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों के बोर्ड नजर आ जाते हैं । यह | माना जाता है कि कोचिंग संस्थानों का _$ |फलना-फूलना कहीं न कहीं हमारी / शिक्षा-व्यवस्था की कमियों की ओर ही इशारा करता है। इसी बात को एक अलग तरह से भी कहा जाता है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में जो कसर बची रह जाती है, उसे कोचिंग संस्थान पूरा करते हैं । स्कूल और कॉलेज बच्चों को महज पढ़ाने और उनकी परीक्षा के आयोजन का काम करते हैं, जबकि कोचिंग संस्थान उन्हें विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और अन्य स्पर्द्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। उन्हें स्कूलकॉलेज के बाद के प्रतिस्पर्द्धा वाले संसार के लिए सघन शिक्षण और प्रशिक्षण देते हैं। उन कोचिंग संस्थानों के योगदान को कैसे भूला जा सकता है, जो कम शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता तैयार करते हैं? लेकिन यह भी एक सच है कि ये कोचिंग संस्थान अक्सर गलत कारणों से चर्चा में आते रहे हैं। कोटा के कोचिंग संस्थानों में हुई आत्महत्याओं के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है। पिछले कुछ समय में कई राज्यों में पर्चे लीक होने के मामले सामने आए हैं। इनमें से कुछ के तार कोचिंग संस्थानों से जुड़े पाए गए हैं| शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए, वे इसी लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। इससे कोचिंग कारोबार पर लगाम की एक उम्मीद बंधी है। अब इन कोचिंग संस्थानों की फीस, अध्ययन-अध्यापन की समय-सीमा जैसी कई चीजें सरकार की निगरानी में रहेंगी। साथ ही इन संस्थानों में कितनी जगह होनी चाहिए, इसके लिए भी इस दिशा-निर्देश में प्रावधान रखे गए हैं। सबसे बड़ी चीज यह है कि सरकार ने कोचिंग संस्थान में दाखिले के लिए एक न्यूनतम उम्र भी तय कर दी है। अब 6 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं दिया जा सकेगा। बहुत छोटे बच्चों के कोचिंग कारोबार का जो सिलसिला इन दिनों शुरू होता दिख रहा है, उम्मीद है कि अब उस पर लगाम लग सकेगी। कोचिंग संस्थानों के लिए इस तरह के नियमन की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। एक तरह से इसमें देरी ही की गई है। ये दिशा-निर्देश उस समय आए हैं, जब ऑनलाइन कोचिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है और यह उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि परंपरागत कोचिंग संस्थान जल्द ही बीते दिनों की बात बनकर रह जाएंगे । फिर भी ये दिशा-निर्देश स्वागत-योग्य हैं। अभी जो स्थितियां हैं, उनमें कोचिंग संस्थान देश के मध्यवर्ग की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गए हैं । लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि देश की शिक्षा-व्यवस्था की रीढ़ हमारे परंपरागत स्कूल-कॉलेज ही हैं | कोचिंग संस्थानों के फलने- ‘फूलने का एक बड़ा कारण इस व्यवस्था की खामियां भी हैं। हमारी पहली प्राथमिकता मूल शिक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने की ही होनी चाहिए इन दिशा-निर्देशों के ठीक दो दिन पहले ही “असर ‘ की रिपोर्ट आई है, जो बताती है कि निचले स्तर पर स्कूली शिक्षा में बहुत सुधार नहीं हुआ है।
अजमेर (वि.) । ख्वाजा गरीब नवाज के 872वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर जुम्मे की बड़ी नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों की तादाद में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए, अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। बड़े पीर से तोप की आवाज दागने के बाद अल्लाह के सजदे में एक साथ झुके हजारों सिर, मौका था गरीब नवाज के सालाना उर्स के जुम्मे का । देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जायरीनों ने जुम्मे की नमाज अदा की उर्स में आने वाले हर जायरीन की दिली ख्वाहिश होती है कि वह दरगाह परिसर में नमाज अदा करें। ऐसे में जायरीने ख्वाजा ने जुम्मे की नमाज के लिए दरगाह शरीफ में बैठना शुरू कर दिया। यह क्रम शाहजानी मस्जिद से शुरू होकर अन्दरुनी दरगाह शरीफ में होते हुए दरगाह शरीफ के बाहर तक पहुंच गया | नमाजियों की कतारें दरगाह बाजार तक लग गई, दरगाह बाजार से नला बाजार, कमानीगेट, धानमंडी, देहली गेट के बाहर तक नमाजी सफों में बैठे शुरू की | डेढ़ बजे दूसरी तोप की आवाज के साथ शहर काजी हाजी ने कुतबा पढ़ा, पौने दो बजे तीसरी तोप की आवाज के साथ ही शहर काजी ने जुम्मे की नमाज की 2 रकअत नमाज अदा कराई नमाज शहर काजी ने मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी। दरगाह शरीफ के अलावा जायरीनों के लिए स्थापित कायड़ विश्राम स्थली पर भी भारी तादाद में जायरीनों ने जुम्मे की नमाज अदा की। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक अढ़ाई दिन के झौपड़े की जामा-ए-अल्लमश की मस्जिद, दरगाह की शाहजहानी मस्जिद, अकबरी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई, नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की थी।
अजमेर (जसं) । उर्स मेला-2024 के शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन द्वारा शुकराना की चादर चढ़ाई गई। चादरसम्भागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित तथाके पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने चढ़ाई। उर्स मेला-& 2024 शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न होने पर अमन औरशान्ति की दुआ के साथ चादर पेश की गई। श्री मुक्कदसमोईनी के माध्यम से चादर चढ़ाई गई। इस अवसर परअजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के., मेलामजिस्ट्रेट श्री जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारीशिवाक्षी खाण्डल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश सिन््धीजेएलएन की उप अधीक्षक डॉ. शालीनी मीणा, चिकित्सा विभाग की एसएमओ डॉ. स्वीटी मीणा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर (जसं) ।विधानसभा कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए को सीख देते हैं। वे समाज को परिवार अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री समाज शासन, प्रेम, त्याग, और संघर्ष कि अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही एक नए युग की शुरूआत हो गई है। हमारा सैकड़ो साल का संघर्ष सफल हुआ और श्री रामलला मन्दिर में विराजित हुए। यह दिन हमारे लिए दूसरी दीपावली जैसा है। प्रत्येक युवा को राम के जीवन से सीख लेकर प्रत्येक क्षेत्र में आत्मसात करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रीराम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों में शिरकत की उन्होंने ऋषि घाटी सम्पर्क सड़क स्थित श्री घाटी वाले बालाजी मन्दिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा। देवनानी श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित रामलला की मूर्ति के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश में एक नए युग की शुरूआत हो गई है। हमारा सैकड़ों सालों का संघर्ष सफल हुआ है। प्रत्येक सनातन धर्मावलम्बी के लिए यह एतिहासिक क्षण है। हम अपने राम के दर्शन मन्दिर में जाकर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राम शब्द की महिमा असीमित है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में राम के आदर्शों को अपनाना चाहिए। राम ने एक पुत्र के रूप में जो आदर्श स्थापित किए, वह प्रत्येक पुत्र के मिसाल है। यह एक सशक्त परिवार की नीवं के रूप में देखे जा सकते हैं। इसी तरह एक युवा के रूप में, एक पति के रूप में, एक नेतृत्वकर्ता के रूप में, एक योद्धा के रूप में, एक भाई के रूप में राम हर भूमिका से समाज के आयाम सिखाते हैं। एक युवा जो सब कुछ होते हुए भी एक वचन की पालना में वनवासी हो गया, एक युवा जो अपनी पत्नी के लिए रावण से भिड़ गया, एक योद्धा जो नेतृत्व करने निकला तो सभी को साथ जोड़ लिया। राम हमें जीवन के उच्चतम मूल्यों का निर्वहन करना सिखाते हैं । रामराज में किस तरह सुशासन की नई परिभाषाएं गढ़ी गई, राम ने सिखाया। श्री देबनानी ने कहा कि आज समाज, खास कर युवाओं को राम के “ आदर्शो को जीवन में अंगीकार करना चाहिए। आज भारत पूरे विश्व में पुन विश्वगुरू के रूप में उभर रहा है। राम के आदर्शों के सहारे हम पूरे विश्व को एक नई दिशा दे सकते हैं। देवनानी ने सभी को रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को भोपों का बाड़ा स्थिति श्री क्षत्रीय फूल मालियान पंचायत के मन्दिर में महाआरती व पौष बड़ा कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां उनके साथ श्री निहाल चन्द सांखला और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उन्होंने कचहरी रोड़ श्री राम मार्केट का लोकापर्ण किया। पूर्व पार्षद अनीश मोयल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उन्होंने फॉयसागर रोड़ स्थित श्री खत्री धर्मशाला में श्री राम झांकी में भी भाग लिया। यहां श्री सीताराम शर्मा उनके साथ रहे। उन्होंने खाईलैण्ड विकास समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भाग लिया। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सुन्दरकांड में भाग लिया। यहां नर्सिंग एसोसिएशन के श्री महिपाल चौधरी सहित स्टाफ उपस्थित रहा। उन्होंने नया बाजार चौपड़ पर विशाल भण्डारे में भी शिरकत की। यहां अध्यक्ष श्री रमेश सोनी सहित व्यापारी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने पंचोली चौराहे पर राम आरती, दाहरसेन स्मारक के पास राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा, नन्देश्वर महादेव मन्दिर में आरती, पड़ाव में राम दरबार आरती, वार्ड 80 में राम मेला एवं आतिशबाजी में भी भाग लिया।
अजमेर (वि.)। लायंस क्लबअजमेर आस्था द्वारा जहां आवश्यकता वहा लायंसद्वारा सेवा के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्चमाध्यमिक विद्यालय ग्राम पिचोलिया में शिक्षा ग्रहणकरने के लिए आने वाली 50 बालिकाओं कोशुज भेंट कराए गए क्लब अध्यक्ष लायन अनिलछाजेड़ ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेशपालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधुपाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैनएवम लायन सुधीर मूंदड़ा के सहयोग से एवमकार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजनमें क्लब की सेवा वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शिखागुप्तापीईईओ विनय शंकर तिवारी,मीनाक्षीचारण,झूमर राम,बसंत कुमार वर्मा सहित अन्यशिक्षको के माध्यम से पचास छात्राओं को शूजकी सेवा भेंट कराई गई कार्यक्रम संयोजक लायनअतुल पाटनी ने बताया कि क्लब की यह सेवासामाजिक सरोकार के अंतर्गत एवम बालिका शिक्षाको बढ़ावा देने के लिए की गई।
अजमेर (जसं) । विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शहर की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए जलदाय विभाग को 5 दिन का समय दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस अवधि में शहर में 48 घण्टे में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई तो अफसर कार्यवाही या शहर से बाहर जाने के लिए तैयार रहें। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर और उत्तर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने शहर में असमान और अनियमित जलापूर्ति पर नाराजगी जताई है। श्री देवनानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर में अगले 5 दिन में 48 घण्टे में जलापूर्ति हो। इसके साथ ही अन्य समस्याओं का भी समयबद्ध निराकरण हो। आमजन की समस्याओं के प्रति लापरवाही का रवैया रखने वाले अफसर और कार्मिक कार्यवाही और जिले से बाहर जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि बीसलपुर से अजमेर आ रही सीमेण्टेड पाइप लाइन की मियाद 2027 में समाप्त हो चुकी है। इसे बदलकर स्टील की लाइन बिछाने का प्रस्ताव राजस्थान सरकार को 45 दिवस में भिजवाएं। केन्द्र सरकार की अमृत योजना-2 से राशि 86 करोड़ की लागत से १6 पानी की टंकी एवं 7 पम्प हाउस के निर्माण से अवगत कराएं । विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 40 ट्यूबवेल और 40 हैण्डपम्पों में से शेष रहे ट्यूबवैल व हैण्डपम्पों को शीघ्र खुदवाने का कार्य कराएं क्षेत्र में 48 घंटे में पेयजल सप्लाई का वितरण व्यवस्था को समुचित समय पर सुनिश्चित करें एवं इसका शेड्यूल अखबार में छपवाने की व्यवस्था करें ताकि क्षेत्र की जनता को पेयजल आपूर्ति से अवगत हो सके पूरे शहर में जगहजगह लीकेज की समस्या का समाधान करें ताकि क्षेत्र की जनता को पेयजल मिल सके। श्री देवनानी ने कहा कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से हो रही परेशानी से निजात के लिए बैकअप या अन्य कोई व्यवस्था करें । अमृत योजना तृतीय के प्रस्ताव को तैयार करें। बल््क मीटर लगवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करे ताकि समान जल वितरण को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बीसलपुर को चंबल नदी से जोड़ने की जो प्रयोजना प्रस्तावित थी उस पर कार्य योजना बनाकर सरकार को प्रस्तुत करें। शहर में मीठे पानी के स्त्रोत खोजकर उनका जीर्णोद्धार कराएं ताकि क्षेत्र की जनता को पीने का पानी प्राप्त हो सके। उन्होंने गर्मियों में जल वितरण के लिए ‘फॉयसागर से जलापूर्ति की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। इसी तरह अमृत योजना में रातीडांग पानी की टंकी, जल जीवन मिशन के तहत लोहागल व माकड़वाली पानी की टंकी पर भी चर्चा की गई।
अजमेर ( जसं ) ।विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित,नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार एवं एडीए आयुक्त श्री श्रीनिवास बी.टी. से शहर के विकास कोलेकर चर्चा की।श्री देवनानी ने जिला कलक्टर से कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में तेलंगाना हाउस को अन्यत्र शिफ्टकिया जाए। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है और आवासीय क्षेत्र के बजाए इसे कायड़ या अन्यबाहरी क्षेत्र में भूमि आवंटित की जाए उन्होंने कहा कि पंचशील स्थित साइंस पार्क को लेकर भी तुरंतकार्यवाही शुरू की जाए। यह अजमेर के विद्यार्थियों के लिए. एक आदर्श योजना है। इसकी शुरूआतजल्द से जल्द होनी चाहिए। इसी तरह शहर में जलापूर्ति भी समान और समय पर हो । उन्होंने नगर निगम औरएडीए के आयुक्तों से स्मार्ट सिटी योजना , विकसित भारत संकल्प यात्रा , विधायक कोष के लम्बित कार्य ,सीवरेज और अन्य कार्यो पर भी चर्चा की।उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामकाज में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। सीवरेज केकारण कई जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनका निराकरण किया जाए।
अजमेर (जसं) | केन्द्रीय. एवं पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट की ओर से भी अतिरिक्त बसें लगा कर अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त ने उर्स से संबंधित व्यवस्थाओं की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दरगाह एवं सचिव श्री के.आर. मीना ने सूफी संत जानकारी दी। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में सुरक्षा एवं बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। पानी, बिजली, पुलिस, नगर निगम एवं एडीए सहित अन्य विभागों की व्यवस्थाएं उर्स का झंडा चढ़ने से पहले सुनिश्चित कर ली जाएं। केन्द्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री के .आर. मीना ने सर्किट हाउस में उर्स से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने दरगाह एवं कायड़ विश्राम स्थली का भी निरीक्षण किया। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सी.आर. मीना भी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित उन्होंने बताया कि उर्स से संबंधित सभी विभागों को दायित्व सौंप दिए गए हैं। नगर निगम दरगाह क्षेत्र में बैरिकेडिंग, लावारिस पशुओं की धरपकड़, सफाई एवं पेचवर्क आदि कार्य करवाएगा। रेलवे की ओर से उर्स के दौरान विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रोडवेज जाएंगे। इसके लिए दुकानों की सीमा निर्धारण के लिए लाइनिंग की जा रही है। दरगाह शरीफ में कांच की बोतल में इत्र ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। श्री मीना ने निर्देश दिए कि सुरक्षा से संबंधित योजना में सभी विभागों की भागीदारी हो । फायर, पानी, सैनीटेशन, लाइट व अन्य व्यवस्थाओं का नक्शा बना कर काम किया जाए। जिला कलक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि इसके लिए वॉलिंटियर्स को भी ट्रेनिंग दी जाए। कायड़ विश्राम स्थली पर भी सभी इंतजाम माकल हों। बैठक में रसद, पेयजल, चिकित्सा, बिजली, डेयरी एवं अन्य विभागों ने भी अपने कामकाज की जानकारी दी। अतिरिक्त सचिव ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की भी पालना कराई जाए। बैठक में दरगाह नाजिम लियाकत अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, मेला मजिस्ट्रेट परसा राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर (जसं) । केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अजमेर जिले के १0.2 लाख पात्र परिवारों को आयुष्मान हेल्थ कवर की शानदार सौगात मिलेगी । गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) संचालित की जा रही है। वर्तमान में यह योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा बंदित पारियों को योजना से जोड़ने के लिये बहुत ही तेजी से कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अजमेर जिले को 0.2 लाख व्यक्तियों का लक्ष्य आवंटन किया गया था। इसमें से अब तक पुनर्गठित अजमेर जिले में अभी एक 54 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार पूर्व अजमेर जिले में अभी तक 4 प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं अब तक 4 लाख ॥7 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इन्हें अधिकृत अस्पतालों में प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। कार्ड धारक को भर्ती होने के सात दिन पहले एवं डिस्चार्ज के दस दिन बाद का मेडिकल चेकअप तथा दवाए भी मुहैया कराई जाएगी। आयुष्मान योजना के तहत कोरोना कैंसर, मुर्दा एवं हृदय रोग, डायलिसिस, घुटने व कुल्हा प्रत्यारोपण निसंतानता पाइल्स व टीबी आदि अन्य सभी गंभीर रोगो के निःशुल्क उपचार सहित 56 तरह की निःशुल्क जाबो की सुविधा मिलती है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपात्र व्यक्ति स्वयं भी अपनी पात्रता की जा कर कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए पात्र व्यति को ?४॥-॥0५ आयुष्मान एप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नम्बर देना होगा। ओटीपो तथा केपचा कोड के द्वारा पोर्टल पर पहुंच कर सर्वप्रथम राज्य का नाम देना होगा। उसके बाद सर्च में परिवार आईडी आधार कार्ड नाम ग्रामीण व शहरी अथवा ?४-.॥५७५४ आई एक की जानकारी देनी होगी। इसके बाद जिले का चयन करते ही पात्र होने की जानकारी सामने आ जाएगी। पात्र होने पर स्वयं ही जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट 0:/0 थाली एं ब्वाज. 7]8.200.7 पर देखे।
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
