अजमेर (जसं)। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जिला स्तर पर राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 को ॥8 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाताओं को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप से ऑनलाईन आवेदन तथा मतदाता स्वयं द्वारा एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर एप वोटर हेल्प लाईन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन को जिले में कुल 4985990 मतदाता हो गए है। अनुमानित जनसंख्या की तुलना में जिले का मतदाता- जनसंख्या अनुपात 648 हो गया है। इनमें 008939 पुरूष, 977024 महिलाएं तथा 27 तृतीय लिंग है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं (8-9 आयुवर्ग) के पंजीकरण भी किए गए। अंतिम प्रकाशन में 8-9 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 5425 हो गई है। इसका जनसंख्या से अनुपात ].7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन में जिले में कुल 239 मतदान लोकेशन पर 4937 मतदान केन्द्र हो गए है। जिले में 286 मतदान लोकेशन शहरी क्षेत्र में तथा 953 मतदान लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर 450 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों पर सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। अजमेर निर्वाचन क्षेत्र मेंस्थित विधानसभा क्षेत्रों के कुल 3 मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के १0 वें दिन के बाद प्रविष्टियों में कोई सुधार या नामों को नही हटाया जाएगा। अर्थात् चुनाव की घोषणा होने तक प्राप्त आवेदनों का निस्तारण घोषणा के 0 वें दिन किया जाना है। चुनाव की घोषणा होने के पश्चात् नाम हटाने के लिए शाप्त फॉर्म-7 अथवा ‘फॉर्म-8 से निवास स्थान परिवर्तन (निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर) को लंबित रखा जाकर ?से निर्वाचकों का नाम एएसडी सूची में डाल दिया जाएगा। फफार्म-6 से नाम जुड़वाने वाले एवं पते में परिवर्तन के फॉर्म-8 (निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर) को उस निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तिथि से 0 दिन पूर्व तक प्राप्त आवेदनों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए निस्तारित किया जाएगा। ऐसे पात्र व्यक्तियों के नाम नामांकन करने की अंतिम तिथि के बाद रोल की अंतिम प्रविष्टि के बाद कालानुक्रमिक क्रम मेंजोडे जाएंगें। ‘फॉर्म-8 में स्थानान््तरण के आधार पर पते में परिवर्तन चाहा गया है को स्थानान्तरित स्थान पर जोड़ने के लिए प्रोसेस किया जाएगा। संबंधित ईआरओ द्वारा पारिणामिक रूप से पुराने पते पर ऐसे नाम को हटाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी । इसके बजाए ऐसे निर्वाचक का नाम एएसडी सूची में डाल दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री जय किशन पारवानी, जिला महामंत्री श्री जीतमल प्रजापत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री बिपिन बेसिल, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार एवं श्री शाहबुद्दीन, आम आदमी पार्टी के श्री दिनेश माली एवं सीपीआईएम के डॉ. प्रवीण उपस्थित रहे।