अजमेर (जसं) | उपखण्ड स्तरीय आयोजित जन सुनवाई में 23 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई । इसकी उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की गई। जिला कलकलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सिलोरा में जन सुनवाई की। लोक सेवाओं की सहायक निदेशक सुमन शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन फरवरी माह के द्वितीय उपखण्डों पर आयोजित हुई । इस जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 67 प्रकरणों में से 23 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सिलोरा की ‘पंचायत समिति में आयोजित जन सुनवाई में व्यक्तियों के अभाव अभियोग सुने। मौके पर 53 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 2 प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के लिए विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। नगर परिषद के द्वारा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पट्टे तत्काल प्रभाव से जार किए जाए। आयुष्मान भारत के लाभार्थियो के ई केवाईसी 5 दिन में पूर्ण करें । ई फाईलिंग सिस्टम का उपयोग अनिवार्य रूप से हो। एमपावर्ड कमेटी की बैठक बुलाई जाए।