अजमेर (वि.)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिक मानमल गोयल की अध्यक्षता में होटल रीगल आयोजित मीटिंग में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने बताया कि उर्स मेला मेला क्षेत्र में प्रतिदिन विक्रय की जाने वाली सामग्री एवं जरूरत की सामग्री के साथ साथ वरिष्ठ नागरिको,विकलांग नारिको के आवागमन और सामग्री, दूध,कपडा, कम्बल, सब्जी, फल, बर्फ, वजनदार सामग्री को लाने ले जाने वाले वाहनों को प्रवेश हेतु श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो के साथ वार्ता करके शीघ्र से शीघ्र अनुमति प्रदान की जानी चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियो को मेला क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि उर्स मेले के अन्तर्गत उनके विक्रय के माल के वाहनो को दिन में एक बार आने व जाने की अनुमति शीश्र से शीघ्र प्रदान की जाये गंज के सचिव अमित गोयल ने बताया कि होटल व्यवसाय से जुडे बैड शीटस लीनन की एवं रेसटोरेनट की सामग्री को भी लाने ले जाने के लिए वाहनो की अनुमति देहली गेट के बाहर तक के व्यापारियों को सरल नियमो के तहत प्रदान की जानी चाहिये। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी, राजेश लालवानी ने बताया कि उनकी दूध व दही से सम्बंधित सामग्री की डेयरी है उस हेतु प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र से पिक अप गाडी में दुध आता है ऐसे ही अनेक अन्य प्रतिदिन प्रयोग आने वाली भारी वाहनो के माध्यम से विक्रय के लिए आती है उन वाहनो को दिन में एक बार प्रवेश की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से प्रदान करके यातायात निरीक्षक कार्यालय मे उनके कर्मचारियों व अधिकारियो को प्रदान की जाये ताकि व्यापारियो के माल को मेला क्षेत्र में विक्रय के लए लाने में असुविधा नही हो। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और सस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने जिलाधीश डा.भारती दीक्षित ,और अतिरिक्त जिलाधीश शहर परसाराम सैनी से आगामी जनवरी में मेला क्षेत्र में व्यापारियो के विक्रय की सामग्री लाने ले जाने की अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही की व्यवस्था की जाये।