अजमेर /संवाददाता। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट, सीकर में राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर गांव-गांव के खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने का काम किया है | उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में 8से 80 वर्ष तक के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया खेल राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 600 से अधिक खिलाडयिों को सरकारी नौकरियां दी है राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को लगातार आगे बढ़ने का मौका दे रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सैनिक साथ ही खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के माध्यम से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान ने इस वर्ष 48मेडल प्राप्त किए हैं तथा प्रदेश अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेलो को बढ़ावा दे रही है और कल्याण, राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा खिलाडयों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खेलों में सुविधाओं को बढ़ाने का भरसक कार्य कर रही है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
राज्य सक्रीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुंभआरम्भ, राज्य सरकार ने 500 मे अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नोकरिया दी |
Keep Reading
Add A Comment
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

