अजमेर “संवाददाता। राजस्थान आवासन मण्डल के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा किकार्मिकों के जोश और मेहनत से मंडल नित नए कीर्तिमान कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी का जोश इसी तरह कायम रहे और मंडल प्रदेश ही नहीं देश भर में प्रभावी कार्यशैली में मिसाल कायम करे। अरोड़ा ने मंडल मुख्यालय ” आवास भवन ”’ में स्थापित गणेश मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कार्मिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएंदीं। आवासन आयुक्त ने कहा कि मंडल अधिकारियों-कर्मचारियों के बूते नित नए कीर्तिमान बन रहेहै, मंडल 4 से ज्यादा अवार्ड अपनी झोली में डाल चुका है। मंडल पिछले 4 वर्षो में सरप्लस आवासों में से 4.5 हजार से ज्यादा आवास बिक्री करचुका है और लगभग 4 हजार आवासों का निर्माण कर कब्जा भी दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 4.5 हजार आवासों का माह मार्च में कब्जा दे दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी ॥ मार्च को लगभग 4500 नए आवासों के लिए योजनाएं, लॉन्च करवाई जाएंगी । उन्होंने कहा कि मण्डल का टर्नओोवर अब बढकर कुल 8हजार करोड़ रूपयेको पारकरचुका है। इस अवसर पर गणेश की प्रतिमा को सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सचिव अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महासचिव प्रदीप शर्मा, संयुक्त सचिव गोविंद नाटाणी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित
राजत्थान आवास़न मण्डल का 5प्वा स्थापना दिन, कार्मिकों के जोश और मेहनत से मंडल कर रहा नित नए कीर्तिमान कायम
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

