. डॉ. भारती दीक्षित एवं । पुलिस जिला बेछ॥ अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुष्कर में सेण्ड आर्ट के माध्यम से मतदान का संदेश देती कलाकृति का अवलोकन किया गया। उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि पुष्कर के सेण्ड आर्टिस्ट श्री आयोग की स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान जागरूकता के लिए यहां कलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने छोड़ो अपने सारे काम, पहले चला करें मतदान की थीम पर बनी कलाकृति का छोड़ो अपने अप सारेारे काम, काम, पहले पहलचलो चो करें मतदान मतदान _ सेण्ड आर्ट से दिया मतदान का संदेग, जिला कलक्ह ने किया अवलोकन अजय रावत के द्वारा नेशनल सेण्ड आर्ट 2. च पार्क स्थापित किया गया है। निर्वाचन | अवलोकन किया गया। साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की सृजनाधीन कलाकृति के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली। भविष्य में मतदान जागरूकता से संबंधित अन्य कलाकृतियां भी बनाई जाएगी। इस कला श्रंंखला के माध्यम से पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा होगी ।
छोड़ो अपने अप सारेारे काम, काम, पहले पहलचलो चो करें मतदान मतदान _सेण्ड आर्ट से दिया मतदान का संदेग, जिला कलक्ह ने किया अवलोकन
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

