अजमेर/( यतीश चनन््द)। युवा मामलात, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना गुरूवार को बूंदी जिले के हिण्डोलीण्नैनवां क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान राज्यमंत्री ने नैनवां के कोलाहेडा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा हिण्डोली क्षेत्र के सलावलिया गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राज्यमंत्री चांदना ने कोलाहेडा में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान उसके विकास से होती है। आने वाली पीढी का भविष्य संवारना हम सभी की जिम्मेदारी है। नैनवां कॉलेज के सरकारी होने से गांवों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हो रहे है। वर्तमान में हर वर्ग को आरक्षण की सुविधा है और इसका लाभ उठाने के लिए शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में हिण्डोली, नैनवां को आगे बढाया जा रहा है। चांदना ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए कई कार्य क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं किसानों । की सुविधा को देखते हुए सर्दी के मौसम में फसल के लिए दिन में बिजली मुहैया करवाई जा रही है। वर्तमान में 72 घंटों के भीतर ट्रांसफार्मर 350 करोड़ की लागत से मेडीकल कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। युवामामलात एवं खेल मंत्री को बदल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि * सेलावलिया और कोलाहेडा में विकास कार्यों का शिलान्याय स्तर में बढोत्तरी होगी । उन्होंने कहा कि इन कार्यो की फलस्वरूप 42 साल बाद नैनवां उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से क्षेत्र की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने से माता, बहिनों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक से डेढ महीने में नैनवां में मंडी का कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां तीन कृषि मंडियां है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हिण्डोली, नैनवां ग्रामीण विधानसभा में चहुमंखी विकास हुआ है। शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, पेजयल, सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर में वृद्धि के लिए 200 करोड़ की लागत के मिनीडेम और एनीकट स्वीकृत करवाए है, इनके पूर्ण होने से क्षेत्र के जल का तालाब आज लबालब भरा हुआ है। विद्यालयविकास के लिए 20 लाख की घोषणाःराज्यमंत्री चांदना ने कोलाहेडा के राजकीय विद्यालय में विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की । इस दौरान उन्होंने रोठेदा से जरखोदा तक साढ़े पांच करोड़ की लागत से सड़क बनवाने की घोषणा भी की । चांदना ने सलावलिया गांव में सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने गांव के चहुमुंखी विकास के लिए विकास कार्य स्वीकृत करवाने की बात कही | कार्यक्रम में बूंदी जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व जिला परिषद
हिए्डोती, नैनवा क्षेत्र में स्थापित किए विकास के नए आयाम
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

