अजमेर /संवाददाता। जिला कलक्टर अंश दीप ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में आने वाले चेटीचंड, रामनवमी और महावीर जयंती जुलूसों से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें| विभाग १5 मार्च तक सभी काम पूर्ण करें। जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करें। आगामी दिनों में 23 मार्च को चेटीचण्ड, 30 मार्च को रामनवमी और 3 अप्रैल को महावीर जयंती जुलूसों को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने विभागों को निर्देश दिए कि जुलूसों की तैयारी समय पर पूर्ण करें। उन्होंने नगर निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को जुलूस के रूट पर सड़क के पैचेज का दुरुस्तिकरण तथा खुली नालियो पर फेरो कवर लगाया जाने, मजबूत बैरिकेड्स तथा साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य विभाग जलापूर्ति 4 बजे पूर्व कराना सुनिश्चित करे। साथ ही रास्ते में आने वाली पाइपलाइन्स में लीकेज ना हो । विद्युत विभाग ढीले एवं लटकते तारो को सही करवाए एवं बिजली आपूर्ति बाधित ना हो सुनिश्चित करे । चिकित्सा विभाग द्वारा एम्बुलेंस, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं औषधियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा जुलूस के दौरान कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जाने तथा यातायात सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। जुलूस शांति एवं सौहार्दपूर्ण रहें । इसके लिए लॉ एंड ऑर्डर का पालन करें | इसी तरह जुलूस की अनुमति, डीजे, सुरक्षा व्यवस्था में भी नियमों की पालना की जाए। बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी सुझाव दिए। श्री देवनानी ने कहा कि जुलूसों के रूटस पर अधिकारी और संस्थाओं के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से दौरा कर व्यवस्थाएं देखें । जुलूस के दौरान सफई, बिजली, पेयजल सप्लाई और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। यह ऐतिहासिक जुलूस है और यहां से पूरी दुनिया में संदेश जाता है। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों। इस अवसर पर सेण्ट्रल सिंधी महासमिति के अध्यक्ष नरेश शाहनी , सिंधी चेटीचण्ड मेला कमेटी के दयाल, चेटीचण्ड मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आगामी त्योह्मगें पए निकलने वाले जुलूपों मे पूर्व स्रभी तैयारियां को अधिकारी-मिला कलक्ह
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

