कला संस्थान के तत्वावधान में मोती विहार, रामनगर स्थित लाखन मिनी थिएटर. नाटक से जुड़े विभिन्न आयाम सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र | एट्टन कीदवाई क इतजाम बड़ी होती गुनिया की
में रविवार 4] जून से 20 दिवसीय बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर आरंभ होगा । यह शिविर ॒ भारद्वाज होंगे। इस अवसर पर जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक राजेंद्र शर्मा विवाह की दिता और जाददा मेहनत काने की
रोजाना सायं 6से साढ़े 7 बजे तक चलेगा । इसमें 6से 8वर्ष तक के बालक-बालिकाएं.. राजू और एस. पी. वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के | बात/म्राथ में गनिया की माँ का भी मजदुग में हाथ
भाग ले सकेंगे। शिविर के शुभारंभ पर नाट्य कृति नाटक नहीं का मंचन किया जाएगा। लिए मोबाइल नंबर 943993247 पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। | बटाना। दही तो दह मजदूर।दिवम्न एक दिन के
इसका मंचन लाखन सिंह व सहनिर्देशन विकल्प सिंह के निर्देशन में होगा | संस्था के शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अभिनय के क्षेत्रा में अपनी प्रतिभा को आगे | 7जा ह्विन मजदूर द्वेने का ताना मजदूप दिवम्त
अध्यक्ष डॉ. हरबंस सिंह दुआ ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए शिविर निःशुल्क बढ़ा सकते हैं।
बाल नादय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ रविवार को नई पीटी को मिलेगा नाट्य विघा सीखने का निःशुल्क अवसर
Keep Reading
Add A Comment
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

