अजमेर (जसं) । महान् सूफी संत हजूरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 872वें उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास पर मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल को यह चादर सौंपी गई थी। प्रतिनिधि मंडल दरगाह शरीफ लेकर पहुंचा। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की दसवीं चादर है। धान मंडी से ख्वाजा साहब के नारों और मन््कबतों के बीच कव्वाली के साथ चादर के जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने हिस्सा लिया। चादर फूलों की छतरी तले चली। प्रतिनिधि मंडल का दरगाह शरीफ के निजाम गेट पर दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के नाजिम एवं 6 सी 2. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लियाकत स्वागत किया गया। 0: सा इसके बाद दल एतेहासिक दरवाजे से आस्ताना शरीफ पहुंचा | जहां कक हु कटा चिश्ती के माध्यम से पेश किया गया। है। चादर पेश करने के बाद अहाता-ए-नूर पर प्रधानमंत्री की तरफ से भेजी गई अली अफाकी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर बुलन्द दरवाजे से होता हुआ जन्नती चादर को श्री जमाल चिश्ती ने मजार शरीफ पर खादीम श्री सैयद अफशान में मुल्क में अमन चैन और खुशहाली के साथ देश के विकास, समृद्धि, भाईचारे, इन्सानियत एवं उन्नति की दुआ की गई। कव्वाली, राजस्थान कलाम कृपा करो महाराज पेश किया गया। बुलन्द दरवाजे पर प्रधानमंत्री का संदेश श्री सलमान चिश्ती द्वारा पढ़ा , गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में . विश्वभर में ख्वाजा साहब के अनुयायियो “को उर्स की बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि साधु संतो ने अपने जीवन में सीधी राह चलने का जो पैगाम दिया इसे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने ओर समृद्ध किया। प्रधानमंत्री का मानना है कि ख्वाजा साहब का उर्स भारतीय संस्कृति की विविधता और मान्यता के उत्सव के रूप में मनाना समाज में आपसी जुड़ाव को और मजबूत करता है। आज देश गौरवशाली विरासत के साथ एक भव्य और विकसित भारत की ओर अग्रसर है। दरगाह कमेटी ने किया दल का स्वागत-प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश करने के बाद प्रतिनिधि मंडल का नाजिम कार्यालय में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब के नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लियाकत अली आफाकी द्वारा दस्तार बांधकर सम्मान किया गया और सभी को तर्बरूक दी गई। यह रहे सम्मिलित- श्री जमाल सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, श्री एस. एम. अकरम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमति कौसर जहां चेरयमैन दिल्ली स्टेट हज कमेटी, श्री शादाब शम्स चैयर मैन उत्तराखंड वक््फ बोर्ड, श्रीमति मेहरूज्निसा टांक पूर्व अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर, श्री यासिर जिलानी राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री ‘फहीम सैफी प्रभारी जम्मू कश्मीर, श्री कमाल बाबर, राष्ट्रीय सह-प्रभारी, श्री बब्लूमंसूरी, श्री वसीम वारसी, श्री सूफी शेर अली, श्री सूफी नदीम मियां सज्जादानशनीन दरगाह, शब्बीर मियां, श्री वहरोज, श्री मौलाना आरिफ, श्री मौलाना रमजान मिया, श्री कारी अली मोहम्मद, श्री गुलफाम शेख, श्री आबिद अली चौधरी, श्री हाजी अबरार, श्री राजा अमान, श्री रठफ अहमद एवंडॉ .असलमसहित सूफी संवाद अभियान की राष्ट्रीय टीम उपस्थित थी।
भाईचारे और देश की खुशहाली के सन्देश केसाथ प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से चादर हुई पेश
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

