अजमेर (वि.) । ख्वाजा गरीब नवाज के 872वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर जुम्मे की बड़ी नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों की तादाद में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए, अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। बड़े पीर से तोप की आवाज दागने के बाद अल्लाह के सजदे में एक साथ झुके हजारों सिर, मौका था गरीब नवाज के सालाना उर्स के जुम्मे का । देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जायरीनों ने जुम्मे की नमाज अदा की उर्स में आने वाले हर जायरीन की दिली ख्वाहिश होती है कि वह दरगाह परिसर में नमाज अदा करें। ऐसे में जायरीने ख्वाजा ने जुम्मे की नमाज के लिए दरगाह शरीफ में बैठना शुरू कर दिया। यह क्रम शाहजानी मस्जिद से शुरू होकर अन्दरुनी दरगाह शरीफ में होते हुए दरगाह शरीफ के बाहर तक पहुंच गया | नमाजियों की कतारें दरगाह बाजार तक लग गई, दरगाह बाजार से नला बाजार, कमानीगेट, धानमंडी, देहली गेट के बाहर तक नमाजी सफों में बैठे शुरू की | डेढ़ बजे दूसरी तोप की आवाज के साथ शहर काजी हाजी ने कुतबा पढ़ा, पौने दो बजे तीसरी तोप की आवाज के साथ ही शहर काजी ने जुम्मे की नमाज की 2 रकअत नमाज अदा कराई नमाज शहर काजी ने मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी। दरगाह शरीफ के अलावा जायरीनों के लिए स्थापित कायड़ विश्राम स्थली पर भी भारी तादाद में जायरीनों ने जुम्मे की नमाज अदा की। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक अढ़ाई दिन के झौपड़े की जामा-ए-अल्लमश की मस्जिद, दरगाह की शाहजहानी मस्जिद, अकबरी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई, नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने माकूल व्यवस्थाएं की थी।
82 वा सालाना उर्स में अदाकी गई जुम्मे की नमाज
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

