अजमेर (वि.) | आजादी के अमृत महोत्सव तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के निरंतर प्रयास में हिंन्दुस्तान ॥॥॥छ.ा ॥॥| उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मिशन प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव पर नुक्कड एतवश (6 8285 ण॑ ज/९८०म९ 6शाश॥। ए /॥९5 ॥ | #पुताश रिशट्ठांणा 2 & . खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर क्षेत्र व 2 के तत्वाधान में | ] जिंक कायड माइंस द्वारा 37 वें खान सुरक्षा सप्ताह के मुख्य विषय प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव पर प्रकाश डाला गया तथा कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कल्याण को प्रोत्साहित किया। कार्य के दौरान हमेशा अपनी तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने एवं शुन्य दुर्घटना लक्ष्य निर्धारित हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्रसुरजीत कटेवा, उपनिदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्र-), डी एस सालवी, संयोजक नितेश रेब्बावार , टीम के सदस्य गणपत सिंह राठौड़, शिवम कुमावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष निदेशक कायड माइंस के सी मीणा, खान प्रबन्धक, सियाराम मीणा थे। सुरजीत कटेवा व निदेशक कायड माइंस के सी मीणा ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की | सियाराम मीणा खान प्रबंधक ने बताया कि कायड़ माईन्स ने निरंन्तर सुरक्षा के मापदर्ड अपनाकर राष्ट्रीय स्तर कई पुरस्कार प्राप्त किये है जिसमें मुख्यतः: 5 स्टार रेटिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त किये है। मनीष मेघवाल, सहायक प्रबंधक ने सभी को सुरक्षा की शपथ दिलवाई एवं कायड़ खदान की सुरक्षा तक गो | नाटक के मंचन द्वारा सभी को जागरूक ‘किया। इस अवसर पर भाषण, पोस्टर, निबंध व सलोगन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निदेशक डीजीएमएस अजमेर क्षेत्र-) श्री सुरजीत कटेवा ने सभा को संबोधित करते हुए, प्राथमिक चिकित्सा जीवन का बचाव के पहलुओं पर प्रकाश डाला। खदान में काम करने वाले कामगारो की सराहना की तथा खदान परिसर के बाहर गांवों में भी प्राथमिक चिकित्सा की जागरूकता पर बल देने का सुझाव दिया और कामगारों से निवेदन किया कि वे अपने परिवार तथा आस पास के लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग दे। जिस से अधिक से अधिक लोगो को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पता चले और लोग जागरूक बने। उन्होने सुरक्षा की निरन्तरता बनाये रखने और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर के सी मीणा ने सभी कर्मचारियों से कार्य शुरू करने से पहले कम्पनी के निर्धारित नियमों का पालन करने एवं अपना कार्य सुरक्षित रूप से कार्य हेतु निर्देशित किया । उन्होने कार्यप्रणाली में अनुशासन का महत्व बताया और साथ में यह भी बताया कि अनुशासन के साथ काम करके हम सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं। कायड़ स्थित स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग ,एंवम स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कायड माइंस में 37वां खानसुरक्षा सप्ताह आयोजित
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

