अजमेर (वि.) । श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के अस्पताल परिसर में लगाया गया। कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 62 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आज के कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमान नयन कुमार जी $/0 घनश्याम जी माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में, मित्र मंडल विजयनगर एवम स्वर्गीय श्री मदन लाल जी कुमठ की पुण्य स्मृति में श्रीमती सोना देवी, श्री लोकेश ज्योति जी,हितेश उर्वशी जी,मनोज,टीना मोहित खुशबू कुमठ ब्यावर रहे। अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थियों का स्वागत किया। शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। संस्था के मंत्री पदमचंद जैन ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा ने लाभार्थीद्व मित्र मंडल का आभार व्यक्त किया। शिविर में मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा, मदन लाल जी रांका, सहित मित्र मंडल के अर्पित सांखला, अंकित सांखला, सौरभ भंडारी, दीपक भंडारी, दिशांशु जैन, शुभम कोठारी प्रिंस नाबेड़ा, अभिषेक नाहर,मनीष सैन, अनुराग काबरा ने सेवाएं प्रदान की | शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।
निशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 62 रोगी हुए लाभान्वित
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

