जयपुर।गणपति प्लाजा केनिजी वॉल्ट के लॉकर्स में छिपे धन को लेकर 23 दिन पूर्व शुरू हुई आयकर सर्वे की कार्रवाई जारी रही। आयकर अधिकारियों ने हाल ही 5 और लॉकर्स खोले, लेकिन इसमें एक को छोड़कर अन्य किसी भी लॉकर में ऐसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, जिसे जब्त किया जा सके। एक कारोबारी के नाम से संचालित लॉकर में अधिकारियों ने 20 लाख रुपए की नकदी और 432.5 ग्राम सोने का बिस्कुट मिला। लॉकर धारक नकदी के स्रोत और बिस्कुट की खरीद के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, इसके बाद नकदी और सोने को आयकर अधिकारियों ने जब्त कर दिया। अन्य लॉकर्स में मिली वस्तुएं निजी उपयोग की होने के कारणअधिकारियों ने इन्हें जब्त नहीं किया और विवरण रिकॉर्ड में लेकर लॉकरधारकों को छोड़ दिया। विभागीय अधिकारी अब तक यहां से 6.27 करोड़ से अधिक नकदी व करीब 6.98 करोड़ मूल्य का 253 ग्राम सोना व स्वर्णभूषण भी जब्त कर चुके हैं। आयकर सर्वे की कार्रवाई यहां फिलहाल जारी है। ‘लॉकरधारक पहुंच रहे अफसरों के पास विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद विभाग के सख्त रवैये को देखते हुए लॉकरधारक अब अपने लॉकर को खोलने के लिए अधिकारियों के समक्ष पहुंचने लगे हैं। यहां ऐसे 5 लॉकरधारक ‘पहुंचे और अपने लॉकर्स खुलवाए। बताया जाता है कि आगंतुक से अधिकारी पहले बयान लेते हैं। और उसके बाद खोले जा रहे लॉकर की वीडियोग्राफी कराई जाती है। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने अब करीब 200 संदिग्ध लॉकरधारकों को नोटिस दिए हैं। इनमें से कई अब तक यहां पहुंच कर लॉकर खुलवा भी चुके हैं, लेकिन अब भी करीब दो दर्जन ऐसे लॉकर धारक हैं, जिन्होंने विभाग के स्मरण कराए के बावजूद अपने लॉकर नहीं खोले और समय सीमा बढ़ाने के अनावश्यक बहाने गढ़ रहे हैं।विभाग अब इन सभी के खिलाफ आगे विशेष कार्रवाई करने की रणनीति बनाने में जुटा है। चार संदिग्ध लॉकर्स फ़ीजआयकर अधिकारियों का कहना है कि यदि समय विस्तार के बाद भी लॉकर नहीं खोले जाते हैं तो विभाग ऐसे लॉकर्स को फीज कर… देगा और लॉकरधारक सर्वे कार्रवाई समाप्त होने के बाद भी बिना आयकर विभाग की ॥ अनुमति के इन लॉकर्स को खोल नहीं सके पर ४ औ। गे।विभाग ऐसे चार संदिग्ध लॉकर्स फ़ीज कर भी चुका है। उधर, विभागीय अधिकारी कुछ और संदिग्ध लॉकर धारकों को चिन्हित कर उन्हें भी लॉकर खोलने व इन्हें जांच में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
गणपति प्लाजा के लॉकर से सोने काबिस्कुट और 20 लाख जब्त, 4 लॉकर्स फ्रीज
Keep Reading
Add A Comment
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

