अजमेर (जस)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा महिला अधिकरियों व कर्मचारियों हेतु हाथी भाटा स्थित कार्यालय में एक दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण द्वारा किया गया। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने संबोधित करते हुए कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम महिलाओ को बेहतर वर्किंग एनवायरमेंट एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब आत्मनिर्भर होने के साथ साथ आत्मरक्षा के लिए भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि निकट भविष्य में अजमेर डिस्कॉम के सभी सर्किलों में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर के आयोजन कराए जाएंगे जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। प्रशिक्षण के बारे में निगम के मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) बीएस सोनी ने बताया की ए.वी.ए.ए.डी.ए, फाउंडेशन नोएडा (यूपी) विषय विशेषज्ञों द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में अजमेर, नागौर व भीलवाडा जिले में कार्यरत एक्सईन, एईन, जेईन, कॉमर्शियल असिस्टेंट, सूचना सहायक, सहायक, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक लेखाधिकारी सहित कुल 50 महिला अधिकारियो/कर्मचारियो ने भाग लिया। इस मौके पर महिला प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण भी किया गया।
महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
Keep Reading
Add A Comment
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

