अजमेर (जसं)। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं एवं 00 दिवसीय री 7“ कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रुद्रा रेणु ने 20 सूत्री कार्यक्रम की सम्बंधित विभागों की माह जनवरी 2024 की प्रगति से अवगत कराया। 20 सूत्री कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के सूत्रों, राजस्व विभाग के सूत्रों एवं स्थानीय निकाय विभाग के सूत्रों में प्रगति लक्ष्यानुरूप कम रही। फ्लैगशिप योजनाओं में उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा व स्थानीय निकाय की प्रगति कम रही। इन विभागों के जा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस वित्तीय वर्ष के आगामी महीनों में प्रगति में सुधार के ठोस प्रयास करते हुए लक्ष्यानुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चित करें। सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत गुणात्मक एवं मात्रात्मक उपलब्धि अर्जित करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में 00 दिवसीय कार्य योजना में पीएचईडी, कृषि विस्तार, ग्रामीण विकास, पशुपालन, श्रम विभाग एवं सामुहिक चिकित्सालय संघ की प्रगति कम रही । इन विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चित करें। एडीएम श्री गौतम ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभागों को 20 सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं आदि की मासिक प्रगति सूचनाएं प्रतिमाह एक तारीख तक जिला योजना प्रकोष्ठ को आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच एवं पुष्टि उपरांत हस्ताक्षरयुक्त मासिक प्रगति सूचना एवं तैमासिक प्रगति सूचना निर्देशानुसार प्रत्येक माह की एक तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें।