अजमेर (जसं) | विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकों के पास चुनाव सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। आमजन एवं सम्बन्धित व्यक्ति सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन में निर्धारित समय में पर्यवे क्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार सामान्य एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर उनसे शिकायत एवं समन्वय किया जा सकता है। किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईएएस डॉ. आर. नन््थागोपाल को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 7 में प्रात: 0.30 से प्रात: 4] बजे तक दूरभाष नम्बर 0445-2990425 एवं मोबाइल नम्बर 759774600 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईएएस श्री राजीव कुमार को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस के नया भवन के स्यूट एक में प्रातः 0.30 से प्रात: 7] बजे तक दूरभाष नम्बर 0]45-2990427 एवं मोबाइल नम्बर 7597985779 पर शिकायत की जा सकती है। इसी प्रकार नसीराबाद एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस श्रीमती मौसमी चट्टराज चौधरी को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 6 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 045- 2990420 एवं मोबाइल नम्बर 8764987933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य
चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस सुश्री श्रेया पी. सिंह को नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर नया भवन के कमरा नम्बर 27 में प्रातः 9 बजे से प्रात: 0 बजे तक दूरभाष नम्बर 0445- 299049 एवं मोबाईल नम्बर 7597207943 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए आईपीएस श्री सुरेश कमार चाडीव को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 4 में दोपहर 3 बजे से अपराह्न 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0445-2990432 एवं मोबाइल नम्बर 7597569970 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईपीएस श्री उमेश कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या एक में प्रात: 0 से प्रातः 7] बजे तक दूरभाष नम्बर 045-2990428 एवं मोबाइल नम्बर 8764696842 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

