अजमेर/संवाददाता। राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में सेवानिवृत्त
आईएएस एवं राज्य सरकार में पदोन्नति प्रकरणों से सम्बन्धित परीक्षण समिति के अध्यक्ष
मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल मिश्र को राजस्थान में सहकारी डेयरी
संस्थाओं का किसानों की आय पर प्रभाव विषयक अपने शोध के निष्कर्षों से अवगत
कराया | उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों के अथक प्रयासों से राजस्थान वर्ष 2024-22
में दुग्ध उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर आ गया है और प्रदेश में दुग्ध प्रोसेसिंग एवं
विपणन तंत्र को मजबूत कर यहां के दुग्ध उत्पादकों को और अधिक लाभान्वित किया
जा सकता है। चौधरी ने बताया कि शोध अध्ययन करने के उपरान्त उन्हें अपेक्स
विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा पीएचण्डी की उपाधि हेतु योग्य माना गया है।