उद्यमशीलता के क्षेत्र में सेठा सिंह रावत है युवाओं की पहचान, किया युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान अजमेर (जसं) । नेहरू युवा केन्द्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और अम्बुजा सीमेन्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से चल रहे कायड स्थित जिंक कौशल केन्द्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए. कौशल विकास दिवस मनाया। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि डिजिटल जनरेशन संस्थान एवं दर्जी ऑनलाइन के संस्थापक श्री सेठा सिंह रावत द्वारा सभी प्रशिक्षुओं के लिए उद्यमिता सत्र का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत उन्हें व्यवसाय से सम्बन्धित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। श्री सेठा सिंह रावत ने उद्यमशीलता के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में अपनी पहचान बनाई है। श्री सेठा सिंह रावत ने मात्र 7000 की रकम से एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया। इस छोटे निवेश से अब यह बिजनेस करोड़ों का हो चुका है और इससे 00 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। श्री सेठा सिंह रावत की यह सकक््सेज स्टोरी का जिक्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यकम में किया था। उन्होंने डिजिटल क्रांति का महत्व बताते हुए कहा कि एक गांव का युवक जिसने कोरोना जैसे संकट काल में एक छोटे से व्यवसाय की शुरुआत की और आज करोड़ों का बिजनेस का संचालन कर कई लोगों को रोजगार भी दे रहा है। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि श्री सेठा सिंह रावत नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के दांता नवयुवक मंडल से भी जुड़े रहे है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को युवा मंडल बनाने का आह्वान किया एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के मॉय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई इस कार्यक्रम में जिंक कौशल केंद्र के प्रभारी श्री विनीत कह्ला, प्लेसमेंट ऑफिसर श्री संदीप गौतम, डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर सुश्री अंजलि विलियम, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर गरिमा, अरुण रायसवाल, अशोक बैखा, दिप्ती सहोता, नेहा दुग्गल एवं महाराणा प्रताप युवा मंडल के मयंक सिंह नेगी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा सप्ताआ-कौशल विकास दिवस
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

