अजमेर/संवाददाता। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से जोधपुर सूचना केन्द्र में शनिवार को आयोजित बहुआयामी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की गूंज रही। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का दीप प्रज्बलित कर शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 7 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण की । प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला जोधपुर के समग्र विकास और उपलब्धियों को अतुलनीय बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से लेकर सामुदायिक एवं आंचलिक विकास से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत राजस्थान को नई पहचान दी है। हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास के साथ ही सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में आज राजस्थान देश में अव्वल है। प्रभारी मंत्री पुस्तिका का विमोचन किया । उन्होंने पुस्तिका की ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशलतम नेतृत्व में सरकार की चार वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में स्वर्णिम पहचान कायम करता जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि इसके माध्यम से आमजन को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिलेगी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती आकांक्षा पालावत ने प्रभारी मंत्री तथा अन्य अतिथियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित फ्लेक्स बोर्ड्स व उपलब्धियों की चित्रमय प्रस्तुति से अवगत कराया। जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन-प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जोधपुर जिले में सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से जिले में हुए व्यापक एवं तीत्रतर विकास की जानकारी का प्रसार होगा और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों से रूबरू हुआ जा सकेगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर साफों एवं शॉलों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री रामनिवास विश्नोई ने किया। स्कूटी वितरण-प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उच्च शिक्षा विभाग की देवनारायण स्कूटी वितरण योजना तथा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 7 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं से बातचीत करते हुए जीवन लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकार द्वारा किए गए समग्र विकास एवं प्राप्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाशित ‘जिला_ दर्शन’ सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हुए भविष्य को संवारने के लिए हमेशा जागरुक रहने का आह्वान किया।