अजमेर (वि.) । मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर का १8 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस
मौके पर श्रदेय गुरुवर हजरत हरप्रसाद जी मिश्रा उवैशी की छवि के समक्ष मित्तल परिवार द्वारा दीप प्रज्बलित किया गया और
केक काटा गया। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से अपने संबोधन में
विश्वास व्यक्त किया कि पीड़ित मानव को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं देते हुए जिस तरह से राष्ट्रीय मानदण्डों पर खरे उतरते
आए हैं ऐसे ही आगे के वर्षो में निरंतर गुणवत्ता में सुधार लाते हुए आधुनिक चिकित्सा सेवाएं निष्ठा, समर्पण और अनुशासन
के साथ प्रदान करते रहेंगे । स्थापना दिवस
मित्तल हॉस्पिटल परिवार के सभी सदस्य,
मेहमान, चिकित्सक, अधिकारी,
कर्मचारी गण शामिल हुए। समारोह
मित्तल नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में देर शाम
तक चलता रहा। इस दौरान हॉस्पिटल
में आयोजित वर्षपर्यन्त विविध
गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों सहित नर्सिंग, फार्मेसी, हाउसकीपिंग, फंट
ऑफिस और प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक नृत्य एवं गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं और
सहभोज का आनंद प्राप्त किया । समारोह के दौरान मित्तल ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने मित्तल ग्रुप के निर्माणाधीन
नए संस्थान मित्तल मॉल की प्रगति से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर जनता के स्वास्थ्य सरंक्षक होने के
साथ मित्तल ग्रुप अब मित्तल मॉल के रूप में जनता को नई सौगात देने जा रहा है जो जीवन शैली में बेहतर बदलाव का
‘परिचायक होगा। निदेशक अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने मित्तल हॉस्पिटल के प्रति
जनता के सतत विश्वास के साथ १9वें वर्ष में प्रवेश पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मित्तल हॉस्पिटल का 8 वां स्थापनादिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
Keep Reading
Add A Comment
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

