अजमेर (जसं) । नसीराबाद क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने नसीराबाद के विभिन्ञ कार्यालयों का निरीक्षण किया । उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सविता शर्मा ने ‘उपखण्ड क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत कराया। उपखण्ड क्षेत्र में राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आरक्षित करने के निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के लिए कहा। भूमि अवाप्ति सम्बन्धी कार्य में तेजी लाकर शत प्रतिशत राशि वितरीत की जाए खातेदारों का सर्वे कर शेष खातेदारों को नोटिस जारी करें। राजस्व न्यायालय के दावा एवं प्रार्थना पत्र के निस्तारण की गति बढाएं। लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित कार्यो को अपडेट रखें। भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों को निस्तारित करें। नियमानुसार नहीं होने वाले प्रकरणों को निरस्त करने की कार्यवाही करें। नसीराबाद तहसील के निरीक्षण के समय तहसीलदार श्री महेश शेषमा ने विभिन्न कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही जिला कलक्टर ने ऑटो म्यूटेशन प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से जाना। कचरा संग्रहण केन्द्रों के भूमि आवंटन की कार्यवाही एक दिवस में पूर्ण कर जिला मुख्यालय को सूचना भेजें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र व्यक्तियों के आवेदन निरस्त करें। इस योजना के समस्त लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करें । आवश्यकता होने पर सम्बन्धित क्षेत्र के पटवारी को बुलाकर दस्तावेज पूर्ण करें। पुलिस थाना नसीराबाद सदर के प्रभारी श्री नारायण सिंह द्वारा थाना क्षेत्र की गतिविधियों एवं कार्यवाहियों के बारे में बताया गया। जिला कलक्टर ने वारण्ट तामील करवाने के लिए निर्देश दिए।मालखाने का निरीक्षण कर सामग्री का जायजा लिया। पुराने प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष जोर दें। ऑनलाईन तथा ऑफलाईन डाटा के मध्य के अन्तर को कम करने के लिए समस्त ऑफलाईन दस्तावेज ऑनलाईन किए जाएं।