पुष्कर “संवाददाता। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया किए आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश का बजट पेश किया। लेकिन इस बजट में ब्रह्मा नगरी की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई। पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों द्वारा पुष्कर के विकास को लेकर समाचार पत्रों में काफी बयान बाजिया दी गई। जनता के सामने झूठे झूठे वादे और घोषणाएं की गई | जनता को गुमराह करने के लिए शांति धारीवाल मंत्री, कलक्टर आदि स्तर पर उच्च कमेटियों की पुष्कर विकास हेतु बैठकें आयोजन के नाटक किए गए और कहा गया कि इस बार पुष्कर के विकास हेतु धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। लेकिन कांग्रेसियों द्वारा पिछले कुछ महीनों से आमजन को थोथी घोषणाओं से गुमराह करने की जो योजना कांग्रेस के नेता धरातल पर ला रहे थेए वह गहरे गर्त में जाकर धंस गई है। आज के बजट में मुख्यमंत्री ने पुष्कर के विकास के नाम पर एक ढेला नहीं दिया। कांग्रेस ने हमेशा ही तीर्थ नगरी पुष्कर की उपेक्षा और महत्व को नजरअंदाज किया है। पिछले बजट में भी पुष्कर के पवित्र सरोवर में गंदे पानी की रोकथाम हेतु किए गए अथक प्रयासों के बावजूद मात्र 4] करोड का बजट आवंटन की केवल की घोषणा की गई है। वह भी आज तक योजना धरातल पर नहीं उतर रही है। पुष्कर विधानसभा के क्षेत्र वासी पुष्कर क्षेत्र की उपेक्षा करने के लिए कांग्रेस सरकार को आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हार का आईना दिखाने को तैयार बैठे हैं। पुष्कर राज के महत्व को बनाए रखने और आमजन की पुष्कर राज के प्रति गहरी आस्था के गौरव को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए पुष्कर के ह्व्ड्ज्ज््ल्ल्ल्न्का हे सुरेशसिंह रावत-विधायक-पुक्कर विकास के लिए संघर्ष करता रहूंगा । पुष्कर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी राज्य सरकार के स्तर पर और केंद्र सरकार के स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे।
कांग्रेस की थोथी घोषणाए हुई फुस्स बजट में कीब्रह्मा नगरी की अनदेखी:सुरेशसिंह रावत
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

