अजमेर“संवाददाता । इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अजमेर जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया एवं आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने शनिवार को अजमेर स्थित कांजी हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जॉबकार्ड वितरित किए । जॉबकार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने कहा कि गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना आरंभ की गई । कोरोना काल में इस योजना के द्वारा अर्थव्यवस्था में दिए योगदान को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी ऐसी ही योजना इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के नाम से आरंभ की गई। योजना के माध्यम से गरीब वर्ग की जेब में पैसा पहुंचेगा। आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वर्ग के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। प्रभारी मंत्री मालवीया एवं आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ा ने श्रमिकों के मध्य बैठकर जॉब कार्ड वितरित किए इस अवसर पर जिला कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।