अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में डॉ. रमेश अग्रवाल सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं | निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि डॉ. रमेश अग्रवाल को 48 और उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब हिदायत उल्ला को 32 वोट मिले । महासचिव पद पर आनन्द शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष प्रताप सनकत को व सचिव पद पर जार जिलाध्यक्ष अकलेश जैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी वचन सिंह रावत को पराजित किया । इससे पहले उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र गुंजल, कोषाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण जाला और कार्यकारिणी सदस्य के लिए जी .एस.वर्दी , अमित टण्डन, रजनीश रोहिल्ला, अब्दुल सलाम कुरेशी, विजय कुमार हंसराजानी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। आज दिन भर अजयमेरु प्रेस क्लब के बाहर चुनावी माहौल गरमाया रहा । इस चुनाव में सम्पूर्ण अजमेर जिले के पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इनमें ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, भिनाय, श्रीनगर, जवाजा, कादेड़ा आदि स्थानों के पत्रकार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए क्लब में आये | अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया । उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता और सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल रांका व लक्ष्मण सिंह राठौड़ के प्रति आभार प्रकट किया । जार सदस्यों ने निर्वाचित साथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।