अजमेर (जसं) । विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर देगा वोट ऑनलाईन प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया है। तीन प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 45000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 0000 रूपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5000 रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इन्हें 25 जनवरी को एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता नवाचार प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर शिवांक कश्यप पुत्र सत्येन्र कश्यप, द्वितीय स्थान पर मनोज माली पुत्र सूरजमल माली, कुचील, किशनगढ़, तृतीय स्थान पर रूपेन्द्र नागर पुत्र राधेश्याम नागर आकोदिया किशनगढ़ एवं प्रकाश मेघवंशी पुत्र जगदीश राम मदनगंज किशनगढ़ रहे। द्वितीय प्रतियोगिता वोटिंग अपील में प्रथम स्थान पर हृदय माहेश्वरी पुत्र अंकुर माहेश्वरी ब्यावर मेरी शान मेश मतदान है €&9 २5000 ६9 २0000 69 २5000 रोड़, द्वितीय स्थान पर श्योदान पुत्र रघुनाथ तित्यारी किशनगढ़ एवं अशोक कुमार शर्मा पुत्र बालकिशन शर्मा मझेला रोड़ किशनगढ़ तथा तृतीय स्थान पर विश्म्भर दयाल बुनकर पुत्र रूपमल किशनगढ़ एवं काव्यांश पुत्र सत्यनारायण माधव कॉलोनी मदार ने प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय प्रतियोगिता वोटिंग फिंगर में प्रथम स्थान पर परिधि शर्मा पुत्री दीपक कुमार शर्मा शिव कॉलोनी कुन्दन नगर एवं मुक्ता शर्मा पुत्री धनराज शर्मा सुभाष नगर, द्वितीय स्थान पर सीमा शर्मा पुत्री श्यामलाल शर्मा साकेत नगर ब्यावर एवं आशीष खानचंदानी पुत्र मनोज कुमार वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता में सत्यनारायण ताजी समन्वयक एवं सहायक आचार्य, राजकीय अभियांत्रिक महाविघालय ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए वेबसाईट पोर्टल डिजाइन किया। इनके साथ ही अभियांत्रिक महाविद्यालय के रितिक माहेश्वरी एवं रक्षांक वर्मा ने सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों एवं इस वेबसाईट पोर्टल को 628 मतदाताओं द्वारा देखा गया। उन्होंने बताया कि अजमेर देगा वोट प्रतियोगिताओं का परिणाम विशेष रूप से बनाए गए। निर्णायक दल के द्वारा जारी किया गया। इस दल द्वारा दिए गए परिणामों को परिणाम समन्वयक एवं प्रधानाचार्य मलका बक्ष के साथ 8 प्रधानाचार्या के दल ने पुनः परीक्षण किया । प्राप्त परिणामों की समीक्षा कर अंतिम निर्णय जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्र सिंह, जिला समन्वयक रामविलास जांगिड़ एवं कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा एवं के द्वारा जारी किया गया। 222 प्रकरण हुए निस्तारित अजमेर (जसं) । दिसम्बर माह ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजित पत्र सुनवाई में 222 प्रकरण निस्तारित का आमजन को राहत प्रदान की गई। लोक सेवाओं की सहायक निदेशक सुमन शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन दिसम्बर माह के प्रथम गुरूवार को जिले की 39 में से 38 ग्राम पंचायतों पर आयोजित हुई। मावशिया श्री नगर में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने से वहां जन सुनवाई का आयोजन नहीं किया गया। इस जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 747 प्रकरणों में से 222 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अजमेर देगा वोट ऑनलाइन प्रतियोगिता के परिणाम जारी
Other Links
Subscribe Newspaper
हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और ताज़ा समाचारों से अपडेट रहें।
© 2025 Umasamwad. Designed by TechnoAce.

